वाराणसी: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को 132 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई है. वहीं इलाज के दौरान चार संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5399 पहुंच गया है.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बीएचयू लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना के 132 नए मामले सामने आए हैं. इनमें एमएलसी केदारनाथ सिंह भी शामिल हैं. वहीं इलाज के बाद स्वस्थ होने पर 43 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. साथ ही होम आइसोलेशन में रहे 52 मरीज भी स्वस्थ हो गए हैं.
वहीं संंक्रमण की चपेट में आने से जिले में अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में अब तक 3827 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. साथ ही जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 1472 है, जिनका इलाज चल रहा है.