वाराणसी: जिले में ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत वाराणसी में 13 क्विंटल गांजे की खेप पकड़ी गई. पकड़ी गई खेप की कीमत लगभग 2 करोड़ बताई जा रही है. मुखबिर की सूचना के आधार पर वाराणसी से भदोही ले जाती हुई गांजे की इस खेप को पुलिस ने पकड़ा.
बनारस से गोपीगंज के रास्ते भदोही ले जाते हुए गांजे के खेप की सूचना मिलते ही राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की टीम ने डाफी टोल प्लाजा पर घेराबंदी कर एक ट्रक को पकड़ा, जिसका नम्बर WB-11-B-6322 है. इस ट्रक से लगभग 13 क्विंटल गांजे की खेप को पुलिस ने जब्त किया. सूचना मिलते ही DRI की टीम ने शनिवार को भोर में गांजे की खेप के साथ अभियुक्तों को पकड़ा और वाराणसी कोर्ट में पेश किया.
गांजे की भारी खेप के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों अभियुक्त आंध्र प्रदेश से इस गांजे की खेप को भदोही ले जा रहे थे. पकड़े गए अभियुक्तों के सम्बंध आरा भोजपुर, बिहार कोरापुर, ओडिशा के बड़े तस्करों से हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले से जुड़े बड़े तस्करों की तलाश कर रही है.
वाराणसी में पकड़ा गया 13 क्विंटल गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार - hemp smuggling in varanasi
यूपी के वाराणसी में पुलिस ने 13 क्विंटल गांजे की खेप पकड़ी है. बरामद की गई गांजे की कीमत लगभग दो करोड़ बताई जा रही है. DRI ने गांजे की खेप के साथ अभियुक्तों को पकड़ा और वाराणसी कोर्ट में पेश किया.
वाराणसी: जिले में ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत वाराणसी में 13 क्विंटल गांजे की खेप पकड़ी गई. पकड़ी गई खेप की कीमत लगभग 2 करोड़ बताई जा रही है. मुखबिर की सूचना के आधार पर वाराणसी से भदोही ले जाती हुई गांजे की इस खेप को पुलिस ने पकड़ा.
बनारस से गोपीगंज के रास्ते भदोही ले जाते हुए गांजे के खेप की सूचना मिलते ही राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की टीम ने डाफी टोल प्लाजा पर घेराबंदी कर एक ट्रक को पकड़ा, जिसका नम्बर WB-11-B-6322 है. इस ट्रक से लगभग 13 क्विंटल गांजे की खेप को पुलिस ने जब्त किया. सूचना मिलते ही DRI की टीम ने शनिवार को भोर में गांजे की खेप के साथ अभियुक्तों को पकड़ा और वाराणसी कोर्ट में पेश किया.
गांजे की भारी खेप के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों अभियुक्त आंध्र प्रदेश से इस गांजे की खेप को भदोही ले जा रहे थे. पकड़े गए अभियुक्तों के सम्बंध आरा भोजपुर, बिहार कोरापुर, ओडिशा के बड़े तस्करों से हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले से जुड़े बड़े तस्करों की तलाश कर रही है.