ETV Bharat / state

उन्नाव: होर्डिंग लगा रहे युवक की करंट से मौत, एक की हालत गंभीर - करंट लगने से युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में मंगलवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो युवक झुलस गए. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

करंट लगने से एक युवक की मौत.
etv bharat
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 1:00 PM IST

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ मार्ग चौराहे पर एक कॉम्प्लेक्स की छत पर लोहे से बनी होर्डिंग लगा रहे दो युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए. गंभीर हालत में दोनों को सीएससी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया.

जानकारी के अनुसार, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुलाम मुस्तफा निवासी सहीम का 20 वर्षीय पुत्र सोहेल और अस्पताल रोड निवासी नीरज उर्फ गोलू दोनों साथी फ्लेक्स बोर्ड लगाने का काम करते हैं. दोनों ही नगर के लखनऊ रोड चौराहे पर स्थित एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर फ्लेक्स बैनर टांग रहे थे. तभी बैनर में लगा लोहे का तार नजदीक से निकली एचटी लाइन से छू गया, जिससे करंट की चपेट में आकर दोनों बुरी तरह झुलस गए.

प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने सोहेल को मृत घोषित कर दिया, जबकि गोलू की हालत नाजुक बताकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

वहीं घटना से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने अस्पताल गेट पर मुख्य हरदोई-उन्नाव मार्ग पर जाम करने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद पुलिस ने समय रहते लोगों को समझाया और स्थिति को नियंत्रित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला पोस्टमार्टम भेज दिया है.

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ मार्ग चौराहे पर एक कॉम्प्लेक्स की छत पर लोहे से बनी होर्डिंग लगा रहे दो युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए. गंभीर हालत में दोनों को सीएससी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया.

जानकारी के अनुसार, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुलाम मुस्तफा निवासी सहीम का 20 वर्षीय पुत्र सोहेल और अस्पताल रोड निवासी नीरज उर्फ गोलू दोनों साथी फ्लेक्स बोर्ड लगाने का काम करते हैं. दोनों ही नगर के लखनऊ रोड चौराहे पर स्थित एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर फ्लेक्स बैनर टांग रहे थे. तभी बैनर में लगा लोहे का तार नजदीक से निकली एचटी लाइन से छू गया, जिससे करंट की चपेट में आकर दोनों बुरी तरह झुलस गए.

प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने सोहेल को मृत घोषित कर दिया, जबकि गोलू की हालत नाजुक बताकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

वहीं घटना से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने अस्पताल गेट पर मुख्य हरदोई-उन्नाव मार्ग पर जाम करने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद पुलिस ने समय रहते लोगों को समझाया और स्थिति को नियंत्रित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला पोस्टमार्टम भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.