ETV Bharat / state

शासन तक पैर पसार रहा कोरोना, 3 एसपी हुए कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले लोगों को डरा रहे हैं. प्रदेश में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. इन सबके बीच कोरोना ने शासन के लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. प्रदेश के तीन एसपी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 4:44 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में उन्नाव, सोनभद्र और कासगंज के एसपी कोराेना पॉजिटिव हो गए हैं. इनके स्वस्थ होने तक दूसरे अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं मैनपुरी एसपी में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. तीनों एसपी के स्वस्थ होने तक नए अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. हर जिले में मरीजों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. यही नहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इस बीच प्रशासनिक तंत्र भी कोरोना की चपेट में आ गया है. तीन जिलों उन्नाव, सोनभद्र और कासगंज के एसपी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

इनकी हुई तैनाती
यूपी शासन ने उन्नाव के एसपी सुरेश राव ए कुलकर्णी के स्वस्थ होने तक लखनऊ में आईपीएस आशीष तिवारी को SP उन्नाव का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है. इसी तरह से सोनभद्र के एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, उनकी जगह प्रयागराज की आईपीएस सुधा सिंह सोनभद्र जिले का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगी. इनके अलावा कासगंज के एसपी मनोज कुमार सोनकर के स्वस्थ होने तक आईपीएस कुंवर अनुपम सिंह लखनऊ के साथ कासगंज का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.

पंचायत चुनाव ड्यूटी से लौटे 15 फीसदी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
पंचायत चुनावों से लौटे पुलिसकर्मियों में से 10 से 15 फीसदी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोकने के साथ ही पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के निर्देश पर जहां सभी थानों, चौकियों, पुलिस लाइन और कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई है. वहीं नियमित सेनैटाइजेशन के भी निर्देश दिये गए हैं.

पुलिसकर्मियों का भी होगा चालान
एडीजी ने बताया कि थानों, चौकियों और पुलिस लाइन में ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मियों की थर्मल स्कैनिंग और ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल की जांच की जा रही है. पुलिसकर्मियों के कोविड पॉजिटिव आने पर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है, जिससे कोरोना का संक्रमण पुलिस फोर्स में फैलने से रोका जा सके. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के भी निर्देश दिए गए हैं. मास्क न पहनने पर पुलिसकर्मियों का भी चालान किया जा रहा है.

लखनऊ: प्रदेश में उन्नाव, सोनभद्र और कासगंज के एसपी कोराेना पॉजिटिव हो गए हैं. इनके स्वस्थ होने तक दूसरे अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं मैनपुरी एसपी में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. तीनों एसपी के स्वस्थ होने तक नए अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. हर जिले में मरीजों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. यही नहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इस बीच प्रशासनिक तंत्र भी कोरोना की चपेट में आ गया है. तीन जिलों उन्नाव, सोनभद्र और कासगंज के एसपी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

इनकी हुई तैनाती
यूपी शासन ने उन्नाव के एसपी सुरेश राव ए कुलकर्णी के स्वस्थ होने तक लखनऊ में आईपीएस आशीष तिवारी को SP उन्नाव का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है. इसी तरह से सोनभद्र के एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, उनकी जगह प्रयागराज की आईपीएस सुधा सिंह सोनभद्र जिले का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगी. इनके अलावा कासगंज के एसपी मनोज कुमार सोनकर के स्वस्थ होने तक आईपीएस कुंवर अनुपम सिंह लखनऊ के साथ कासगंज का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.

पंचायत चुनाव ड्यूटी से लौटे 15 फीसदी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
पंचायत चुनावों से लौटे पुलिसकर्मियों में से 10 से 15 फीसदी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोकने के साथ ही पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के निर्देश पर जहां सभी थानों, चौकियों, पुलिस लाइन और कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई है. वहीं नियमित सेनैटाइजेशन के भी निर्देश दिये गए हैं.

पुलिसकर्मियों का भी होगा चालान
एडीजी ने बताया कि थानों, चौकियों और पुलिस लाइन में ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मियों की थर्मल स्कैनिंग और ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल की जांच की जा रही है. पुलिसकर्मियों के कोविड पॉजिटिव आने पर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है, जिससे कोरोना का संक्रमण पुलिस फोर्स में फैलने से रोका जा सके. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के भी निर्देश दिए गए हैं. मास्क न पहनने पर पुलिसकर्मियों का भी चालान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.