उन्नाव: बीती रात बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नौबतगंज में चोरों ने एक देसी शराब की दुकान में हाथ साफ कर दिया. चोरों ने हजारों की कीमत की शराब चुरा ली. चोरी की इस घटना का पता सुबह उस समय लगा जब दुकान खोली गई. चोरों ने बड़ी कलाकारी दिखाई. पीछे से दुकान की ईंटों की दीवार को काटकर उसमें रखी शराब की कई पेटियां चुराकर आराम से निकल गए जबकि सामने की तरफ दुकान पर ताला ज्यों का त्यों ही लगा हुआ था.
दुकान के मालिक ने बताया कि करीब 28 हजार की शराब की चोरी हुई है. बांगरमऊ पुलिस का कहना है कोतवाली क्षेत्र के गांव नौबतगंज से खैरूद्दीन पुर जाने वाले मार्ग पर किनारे स्थित देसी शराब की दुकान में ताला बंद था. लेकिन जब दुकान खोली गई तो उसमें रखी शराब की कई पेटियां गायब थीं. दुकान के पीछे की दीवार टूटी हुई थी ऐसे लगता है कि किसी ने दीवार की ईंटों को निकाल दिया है. दरअसल चोरों ने दुकान की दीवार को काट कर उसमें रखी शराब की कई पेटियां चोरी कर ली थीं. पुलिस ने बताया कि शराब व्यापारी से प्रार्थना पत्र ले लिया गया है. घटना की छानबीन की जा रही है
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप