उन्नावः 11 दिनों से लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव कल्याणी नदी में मिलने से सनसनी फैल गई. प्रॉपर्टी डीलर के गर्दन पर चोट के निशान भी मिले हैं. मृतक के बेटे ने पुलिस पर खोजबीन में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का दावा है कि प्रॉपर्टी डीलर की हत्या उसके करीबी साथी ने 5 लाख रुपए के लालच में आकर की. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला
नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी के मोहल्ला फिरोजनगर के शारदा सिंह बीएसएनएल से रिटायरमेंट होने के बाद प्रॉपर्टी डीलर के तौर पर जमीन बिक्री का काम कर रहे थे. शारदा सिंह 19 दिसंबर को शाम 5 बजे घर से निकले, उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे. शारदा सिंह के बेटे अमित सिंह ने 20 नवंबर को फतेहपुर चौरासी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अमित के मुताबिक उनके पिता को किसी ने फोन कर बुलाया था. मृतक के बेटे के मुताबिक घर से निकलने के कुछ घंटे बाद ही उनका फोन बंद हो गया था.
पूछताछ में आरोपी का कबूलनामा
फतेहपुर चौरासी थाना पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से जांच शुरू की, तो पता चला कि शारदा सिंह के साथ प्रॉपटी के काम में संतोष सिंह भी था. पुलिस ने जब संतोष सिंह को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो पूरा मामला सामने आ गया.
'करीबी ने ही पैसे के लालच में की थी हत्या'
सीओ बांगरमऊ अंजनी कुमार राय के मुताबिक शारदा सिंह की हत्या उसके करीबी संतोष सिंह ने ही की थी. शारदा सिंह के मुताबिक कुछ दिन पहले ही एक प्लॉट की बिक्री हुई थी. जिसमें 5 लाख रुपए पार्टी से मिले थे. जबकि शारदा सिंह प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं कर रहे थे. जिसके चलते आरोपी ने साथियों की मदद से हत्या कर शव को कल्याणी नदी में फेंक दिया.