ETV Bharat / state

5 लाख के लालच में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - property dealer partner murdered in unnao

उन्नाव में 11 दिन पहले हुए प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या का आरोप मृतक के बिजनेस पार्टनर पर है. हत्या में शामिल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुताबिक 5 लाख रुपए के लालच में आकर आरोपी ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की है.

property dealer murder
प्रॉपर्टी डीलर का हत्यारा गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 7:57 PM IST

उन्नावः 11 दिनों से लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव कल्याणी नदी में मिलने से सनसनी फैल गई. प्रॉपर्टी डीलर के गर्दन पर चोट के निशान भी मिले हैं. मृतक के बेटे ने पुलिस पर खोजबीन में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का दावा है कि प्रॉपर्टी डीलर की हत्या उसके करीबी साथी ने 5 लाख रुपए के लालच में आकर की. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया.

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का खुलासा

क्या है पूरा मामला
नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी के मोहल्ला फिरोजनगर के शारदा सिंह बीएसएनएल से रिटायरमेंट होने के बाद प्रॉपर्टी डीलर के तौर पर जमीन बिक्री का काम कर रहे थे. शारदा सिंह 19 दिसंबर को शाम 5 बजे घर से निकले, उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे. शारदा सिंह के बेटे अमित सिंह ने 20 नवंबर को फतेहपुर चौरासी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अमित के मुताबिक उनके पिता को किसी ने फोन कर बुलाया था. मृतक के बेटे के मुताबिक घर से निकलने के कुछ घंटे बाद ही उनका फोन बंद हो गया था.

पूछताछ में आरोपी का कबूलनामा
फतेहपुर चौरासी थाना पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से जांच शुरू की, तो पता चला कि शारदा सिंह के साथ प्रॉपटी के काम में संतोष सिंह भी था. पुलिस ने जब संतोष सिंह को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो पूरा मामला सामने आ गया.

'करीबी ने ही पैसे के लालच में की थी हत्या'
सीओ बांगरमऊ अंजनी कुमार राय के मुताबिक शारदा सिंह की हत्या उसके करीबी संतोष सिंह ने ही की थी. शारदा सिंह के मुताबिक कुछ दिन पहले ही एक प्लॉट की बिक्री हुई थी. जिसमें 5 लाख रुपए पार्टी से मिले थे. जबकि शारदा सिंह प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं कर रहे थे. जिसके चलते आरोपी ने साथियों की मदद से हत्या कर शव को कल्याणी नदी में फेंक दिया.

उन्नावः 11 दिनों से लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव कल्याणी नदी में मिलने से सनसनी फैल गई. प्रॉपर्टी डीलर के गर्दन पर चोट के निशान भी मिले हैं. मृतक के बेटे ने पुलिस पर खोजबीन में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का दावा है कि प्रॉपर्टी डीलर की हत्या उसके करीबी साथी ने 5 लाख रुपए के लालच में आकर की. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया.

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का खुलासा

क्या है पूरा मामला
नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी के मोहल्ला फिरोजनगर के शारदा सिंह बीएसएनएल से रिटायरमेंट होने के बाद प्रॉपर्टी डीलर के तौर पर जमीन बिक्री का काम कर रहे थे. शारदा सिंह 19 दिसंबर को शाम 5 बजे घर से निकले, उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे. शारदा सिंह के बेटे अमित सिंह ने 20 नवंबर को फतेहपुर चौरासी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अमित के मुताबिक उनके पिता को किसी ने फोन कर बुलाया था. मृतक के बेटे के मुताबिक घर से निकलने के कुछ घंटे बाद ही उनका फोन बंद हो गया था.

पूछताछ में आरोपी का कबूलनामा
फतेहपुर चौरासी थाना पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से जांच शुरू की, तो पता चला कि शारदा सिंह के साथ प्रॉपटी के काम में संतोष सिंह भी था. पुलिस ने जब संतोष सिंह को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो पूरा मामला सामने आ गया.

'करीबी ने ही पैसे के लालच में की थी हत्या'
सीओ बांगरमऊ अंजनी कुमार राय के मुताबिक शारदा सिंह की हत्या उसके करीबी संतोष सिंह ने ही की थी. शारदा सिंह के मुताबिक कुछ दिन पहले ही एक प्लॉट की बिक्री हुई थी. जिसमें 5 लाख रुपए पार्टी से मिले थे. जबकि शारदा सिंह प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं कर रहे थे. जिसके चलते आरोपी ने साथियों की मदद से हत्या कर शव को कल्याणी नदी में फेंक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.