उन्नाव: दिवाली में पटाखों के धुएं से दिल्ली-एनसीआर में फैले स्मॉग को लेकर जहां हाई अलर्ट है. वहीं उन्नाव शहर भी स्मॉग के आगोश में समा गया है. दिवाली के बाद पटाखों के धुएं से प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि दोपहर तक धुंध छाई रहती है. यहीं नहीं प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने भी अलर्ट जारी करते हुए दिवाली के बाद प्रदूषण बढ़ने का दावा किया है.
अधिकारियों की मानें तो दिवाली के पहले और दिवाली के दिन ध्वनि और वायु प्रदूषण को मापा गया, जिसमें दिवाली वाले दिन और उसके बाद प्रदूषण काफी बढ़ा पाया गया. हालांकि प्रदूषण अधिकारी पिछले सालों की तुलना में इस बार तेजी से प्रदूषण कंट्रोल होने की बात कह रहे हैं.
जहरीली हुई हवा
उन्नाव की आबोहवा इस कदर जहरीली हो चुकी है कि दोपहर तक धुंध छाई रहती है. दिवाली में पटाखों के धुंए से प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि पूरा शहर स्मॉग के आगोश में दिख रहा है. दोपहर तक छाई धुंध भले ही शाम होते-होते कुछ हल्की पड़ जाती है, लेकिन हवा में प्रदूषण का कहर लगातार जारी है, जिसका असर यातायात पर भी पड़ा है. सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने से वाहनों की रफ्तार कम हुई है. प्रदूषण विभाग के अधिकारी भी दीवाली के पटाखों से प्रदूषण बढ़ने की बात कह रहे हैं.
विभाग द्वारा 21 अक्टूबर को ध्वनि और वायु प्रदूषण को मापा गया था, जिसके बाद दीवाली के दिन शाम 6 से रात 12 बजे तक प्रदूषण मापा गया था. प्रदूषण की इस जांच में चौंका देने वाली रिपोर्ट सामने आई है क्योंकि प्रदूषण का पैमाना दीवाली के बाद बढ़ा हुआ पाया गया है.
विमल कुमार, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी