उन्नाव: जनपद के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में गश्त कर पुलिस ने तीन बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों को संदेह के आधार पर पकड़ कर जांच की तो मामला बाइक चोरी का निकला. आरोपियों के पास से चोरी की तीन बाइक बरामद हुई है. तीनों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जैतपुर बेल्थरा के पास पुलिस गशत कर रही थी. इस दौरान पुलिस को तीनों युवकों पर संदेह हुआ. पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो मामला बाइक चोरी का निकला. पुलिस ने बाइक समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की तीन बाइक बरामद हुई है. आरोपी रामकिशोर, सोनू रैदास, दीपक रैदास ने बांगरमऊ के सुभाष इंटर कॉलेज, डाकघर और मछली मंडी बांगरमऊ से तीनों बाइकों की चोरी की थी.
एसओ राघवन सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात गश्त के दौरान तीनों आरोपियों को संदेह के आधार पर पकड़ कर जांच की गई तो बाइकों की चोरी निकली. मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है.