उन्नाव: जिले के बेहटा मुजावर कोतवाली क्षेत्र लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंचे यूपीडा कर्मचारी घायल को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
शनिवार को दो युवक लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे हाईवे पर दिल्ली से कुशीनगर जा रहे थे. इस दौरान थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र में ग्राम सांवली खेड़ा के करीब बाइक सवार को झपकी आ गई, इससे बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक चला रहे 18 वर्षीय अमित कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक ग्राम धरौली थाना हाटा जिला कुशीनगर का रहने वाला था.
वहीं एक अन्य बाइक सवार संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक मृतक के बुआ का लड़का है, जो टिकवा कार बाबू टोला थाना रामकोला कुशीनगर का रहने वाला है.
यूपीडा कर्मचारियों द्वारा उसे एंबुलेंस द्वारा बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी सुरेश कुमार पटेल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- उन्नाव: महिला के पहले पति ने दूसरे पति पर चाकू से किया हमला, मौत