ETV Bharat / state

उन्नाव : क्रय केंद्रों में अव्यवस्था, खुले आसमान के नीचे पड़ा किसानों का गेहूं

उन्नाव के गेहूं क्रय केंद्रों में अव्यवस्था के चलते किसान काफी परेशान हैं. क्रय केंद्रों पर उचित व्यवस्था न होने से किसानों का हजारों कुंतल गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है. जो कभी भी होने वाली बारिश की चपेट में आ सकता है.

गेहूं क्रय केंद्रों में भारी अव्यवस्था से किसान परेशान.
author img

By

Published : May 21, 2019, 10:11 PM IST

उन्नाव : भगवंत नगर विधानसभा के गेहूं क्रय केंद्रों का हाल बेहाल है. क्रय केंद्रों पर भारी अव्यवस्था के चलते किसानों का हजारों कुंतल गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है. जो तेज धूप और बारिश से खराब हो रहा है लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. वहीं केन्द्र प्रभारी का कहना है कि ट्रासंपोटेशन में स्पीड कम होने की वजह से समस्या हो रही है.

गेहूं क्रय केंद्रों में भारी अव्यवस्था से किसान परेशान.

किसानों को हो रही समस्या

  • भगवंत नगर विधानसभा में उत्तर प्रदेश सहकारी संघ की बीघापुर, महेश खेड़, कोटवर, सिकंदरपुर कर्ण को गेहूं खरीद 2019 और 2020 के लिए क्रय केंद्र बनाया गया है.
  • प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी क्रय केंद्रों पर भारी अव्यवस्था के चलते किसान परेशान हैं.
  • किसानों का गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है. जो कभी भी होने वाली बारिश की चपेट में आ सकता है.

कोई समस्या नहीं है, बस ट्रासंपोटेशन में स्पीड कम है इसकी भी व्यवस्था की जा रही है. इस बारे में डिप्टी साहब से भी बात हुई है और गाड़ियां जल्दी नहीं खाली हो पा रही हैं. इसी वजह से समस्या हो रही है.
- निरंकार सिंह, क्रय केन्द्र प्रभारी

उन्नाव : भगवंत नगर विधानसभा के गेहूं क्रय केंद्रों का हाल बेहाल है. क्रय केंद्रों पर भारी अव्यवस्था के चलते किसानों का हजारों कुंतल गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है. जो तेज धूप और बारिश से खराब हो रहा है लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. वहीं केन्द्र प्रभारी का कहना है कि ट्रासंपोटेशन में स्पीड कम होने की वजह से समस्या हो रही है.

गेहूं क्रय केंद्रों में भारी अव्यवस्था से किसान परेशान.

किसानों को हो रही समस्या

  • भगवंत नगर विधानसभा में उत्तर प्रदेश सहकारी संघ की बीघापुर, महेश खेड़, कोटवर, सिकंदरपुर कर्ण को गेहूं खरीद 2019 और 2020 के लिए क्रय केंद्र बनाया गया है.
  • प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी क्रय केंद्रों पर भारी अव्यवस्था के चलते किसान परेशान हैं.
  • किसानों का गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है. जो कभी भी होने वाली बारिश की चपेट में आ सकता है.

कोई समस्या नहीं है, बस ट्रासंपोटेशन में स्पीड कम है इसकी भी व्यवस्था की जा रही है. इस बारे में डिप्टी साहब से भी बात हुई है और गाड़ियां जल्दी नहीं खाली हो पा रही हैं. इसी वजह से समस्या हो रही है.
- निरंकार सिंह, क्रय केन्द्र प्रभारी

Intro:गेहूं खरीद केंद्रों में भारी अव्यवस्था के बीच धीमी प्रगति से गेहूँ की खरीदारी हो रही है, अन्नदाता का हजारों कुंतल गेहुँ खुले आसमान के नीचे



Body:भगवंत नगर विधानसभा के अंतर्गत बनाए गए गेहूं क्रय केंद्रों का हाल बहुत ही खराब है क्रय केंद्रों पर भारी अव्यवस्था है किसानों का हजारों कुंतल गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है जो कभी भी अचानक बरसात होने पर भीग कर खराब हो सकता है
भगवंत नगर विधानसभा में उत्तर प्रदेश सहकारी संघ की बीघापुर , बारा ,पाटन, महेश खेड़ा, कोटवर , सिकंदरपुर कर्ण  बदरका हरिवंश सहित खाद्य विभाग की विपणन शाखा पंजीकृत सोसायटी मल्टी स्टेट को ऑपरेटिव सोसाइटी एवं फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन एंड कंपनीज की शाखा भगवंत नगर को गेहूं खरीद 2019 20 के लिए क्रय केंद्र बनाया गया है गेहूं क्रय केंद्रों की स्थिति बहुत ही अव्यवस्थाओं से गिरी हुई है किसानों का  हजारों कुंतल गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है जब ईटीवी भारत रिपोर्टर ने गेहूं क्रय केंद्रों का भ्रमण किया तो भगवंत नगर टाउन में खाद्य विभाग द्वारा संचालित क्रय केंद्र में भारी अव्यवस्थाओं का बोलबाला मिला गेहूं क्रय केंद्र में किसानों का हजारों कुंतल गेहूं बिना सिले केवल बोरियों में भरा खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है जो किसी भी समय होने वाली बे मौसम बरसात के द्वारा भी कर खराब हो सकता है जब इस बाबत हमने वहां के केंद्र प्रभारी से संपर्क किया तो केंद्र प्रभारी निरंकार ने जय केंद्र पर मौजूद नहीं थे फोन पर बताया कि खरीद तो चल रही है परंतु ट्रक ना मिलने के कारण गेहूं की उठान नहीं हो पा रही है लगभग 4000 कुंटल गेहूं हम ने खरीदा है अभी लक्ष्य के लगभग आधी ही खरीद हो पाई है खरीदे गए गेहूं में अभी लगभग 1800 कुंटल गेहूं ही उठ पाया है उच्चाधिकारियों से बराबर बात की जा रही है जैसे ही हमें ट्रक उपलब्ध हो जाएंगे पुरा गेहूं हम भेज देंगे इस बाबत हमने उप जिलाधिकारी बीघापुर से बात की तो उन्होंने अतिशीघ्र किसानों को गेहूं को गोदाम तक पहुंचाने के लिए संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही


Conclusion:गेहूं क्रय केंद्रों में भारी अव्यवस्था
मुनेश शुक्ला
8601780000
विसुअल 1 क्रय केंद्र भगवंतगर(pcf)
बाइट 1विपणन निरीक्षक केन्द्र प्रभारी निरंकार सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.