उन्नाव: जनपद के बांगरमऊ में होनेवाले चुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मी बढ़ गई है. बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के समर्थन में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद और बीजेपी नेताओं ने एक जनसभा को संबोधित किया.
बिल्हौर मार्ग स्थित साईं जे पी एस इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट मांगे.
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व मंत्री बाबूराम निषाद ने कहा कि 2014 में पीएम मोदी के काम को देखने के बाद जनता ने उन्हें फिर से 2019 में विजयी बनाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का विधायक बनने के बाद क्षेत्र में लगातार विकास का पहिया चलता रहेगा.
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने रामायण का वृतांत बताते हुए कहा कि जब भगवान राम वन में थे. तब उन्हें गंगा पार करते समय उनकी निषाद से भेंट हुई थी. जिसके बाद भगवान राम और निषाद की मित्रता जग जाहिर है.
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि सीएम योगी प्रदेश में अच्छा काम कर रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार को बांगरमऊ से जीताने पर क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा.
विपक्ष पर तंज कसते हुए डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि पिछले समय की सरकारों में जंगलराज चल रहा था. इस दौरान जो मुकदमे लिखे गए. वह सभी वापस किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों से कहा जाता था कि जो विदेश से पढ़ कर आएगा और जिसके कपड़े विदेश में धुलेंगे, वहीं मंत्री बनेगा. 2019 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद यह सभी चीजें बदल गई है.
इसे भी पढ़ें- इमरान प्रतापगढ़ी ने कांग्रेस समर्थन में की जनसभा, देखें पूरा इंटरव्यू