उन्नाव: मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह आज उन्नाव पहुंचे और मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रविवार को उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में एक संभावित कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम को लेकर मंत्री ने डीएम रविन्द्र कुमार और एसपी आनंद कुलकर्णी के साथ चर्चा की. मंत्री ने पहले से प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी डिग्री कॉलेज के स्थान पर उन्नाव हरदोई रोड स्थित एक राइस मिल मैदान में कार्यक्रम के आयोजन के लिए सहमति जताई.
कुलदीप सेंगर की विधानसभा की सदस्यता रद होने के बाद अब बांगरमऊ विधानसभा सीट पर जल्द ही उपचुनाव होना है. उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में रविवार को मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके चलते प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने उन्नाव के बांगरमऊ पहुंचे. मंत्री ने कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी चर्चा भी की.
मंत्री ने कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियों को समय रहते पूर्ण करने की भी बात कही. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि कल मुख्यमंत्री जी को उन्नाव आना है, जिसको लेकर एक बड़ा कार्यक्रम होना है. जहां मुख्यमंत्री जनपद में पूर्ण हो चुकी योजनाओं को जनता को समर्पित कर उनका लोकार्पण करेंगे. कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास कर जनपद को बड़ी सौगात भी दे सकते हैं.
मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. वहीं बांगरमऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी के नाम पर मंत्री ने कहा कि जनता को सब कुछ जानने का हक है. जल्द ही प्रत्याशी का एलान किया जाएगा, जो आप सबके सामने होगा.