उन्नाव: पुलवामा हमले के बाद पूरा देश पाकिस्तान से बदला लेने की बात कर रहा था. प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा था कि आतंकियों को संरक्षण देने वालों को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. मंगलवार तड़के भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस कार्रवाई के बाद पुलवामा हमले में शहीद हुए उन्नाव के अजीत कुमार आजाद के पिता ने सरकार की प्रशंसा की है.
सेना के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि 26 फरवरी की तड़के भारतीय लड़ाकू विमान मिराज-2000 के एक समूह ने एलओसी पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंप पर बमबारी की है. आतंकी कैंप पर 1000 किलोग्राम बम गिराए गए हैं. इस अभियान में 12 मिराज विमानों ने हिस्सा लिया. इसमें 200 से 300 आतंकी मारे जाने की खबर है.
वहीं इस कार्रवाई के बाद पुलवामा हमले में शहीद हुए उन्नाव के अजीत कुमार आजाद के पिता से जब ईटीवी भारत ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह बहुत ही अच्छी कार्रवाई है. शहीद के पिता ने भारतीय वायु सेना और मोदी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा करते हैं. यह सरकार का सराहनीय कदम है.