उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र सुब्बा खेड़ा में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, दो दिन पहले महिला के पति ने घरवालों को फोन कर बताया कि आपकी लड़की की तबियत खराब है और उसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं, लेकिन गांव वालों ने महिला के भाई को फोन करके बताया कि महिला का शव और उसका पति दोनों गांव में ही हैं. महिला के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:- कमलेश तिवारी हत्याकांड: मां बोली, पुलिस की लापरवाही से गई बेटे की जान
जानिए पूरा मामला
- मामला बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र सुब्बा खेड़ा गांव का है.
- मृतक मानमती की शादी को हुए अभी तीन साल ही हुए थे.
- पति लुधियाना में काम करता था और पत्नी उसके साथ ही रहती थी.
- दो दिन पहले लड़की के पति ने घरवालों को फोन किया.
- फोन पर बताया कि आपकी लड़की की हालत बहुत खराब है और उसे लेकर अस्पताल जा रहे हैं.
- परिजनों का कहना है कि जब तक अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
- परिजनों के फोन करने के बाद भी पति ने फोन भी नहीं उठाया और कहा कि हम अभी लुधियाना में हैं.
- इस बात पर लड़की के भाई को शक हुआ और उसने 100 नंबर पर पुलिस को फोन कर दिया.
- गांव वालों ने लड़की के भाई को फोन करके बताया कि लड़की का शव और उसका पति दोनों गांव में ही हैं.
- पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पति को शव के साथ पकड़ लिया.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.