उन्नाव : सदर कोतवाली क्षेत्र में एक किसान बैंक लोन से इस कदर परेशान हो गया कि उसने आत्महत्या कर ली. किसान ने घर के पीछे खेत में जान दे दी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.
घर के पीछे खेत में दे दी जान
उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामबक्श खेड़ा के रहने वाले संजय वर्मा (34) ने गुरुवार को घर के पीछे खेत में खुदकुशी कर ली. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. घरवाले संजय को अस्पताल ले जाने लगे लेकिन मौत हो चुकी थी. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस खुदकुशी की जांच में जुटी
पुलिस खुदकुशी की जांच कर रही है. वहीं मृतक संजय की पत्नी रोली ने बताया कि पिछले दस दिनों से संजय काफी परेशान रहते थे. क्योंकि उनको बैंक का कर्ज चुकाना था. कर्ज के कारण ही उन्होंने जान दे दी. सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राम बक्शखेड़ा गांव के रहने वाले संजय ने घर के पीछे आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना के पीछे क्या वजह रही है, इसकी जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Murder in Unnao: उन्नाव में कार सवार बदमाशों ने युवक को उतारा मौत के घाट