उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने गुरुवार को लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने अन्नपूर्णा मन्दिर बाइपास पर स्थित कम्युनिटी किचन में तैयार किए जा रहे भोजन के गुणवत्ता के बारे में उप जिलाधिकारी नन्हकू से जानकारी ली.
डीएम ने क्वॉरंटाइन सेंटर का जायजा लिया
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर व मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ नवाबगंज सरस्वती मेडिकल कॉलेज में क्वॉरंटाइन किए गए व्यक्तियों के वॉर्ड का जायजा लिया. वहां उपस्थित टीम प्रभारी डॉ. विवेक गुप्ता ने बताया कि क्वॉरंटाइन में टीवी, शौचालय आदि की व्यवस्था है.
सैनिटाइजर की भी व्यवस्था
क्वॉरंटाइन केंद्र में व्यक्तियों के इलाज के लिए 18 लोगों की टीम लगाई गई है, जिसमें दो टेक्नीशियन, दो डॉक्टर, दो स्टाफ नर्स, वॉर्ड ब्वॉय और स्वीपर की टीम रोस्टरवार तीन पालियों में कार्य कर रही है. इनकी सुविधा के लिए तौलिया, साबुन, सैनिटाइजर और हैण्डवाश आदि की व्यवस्था मौजूद है.
घर में रहने की अपील की
कम्युनिटी किचन में भ्रमण के दौरान पता चला कि पूरन नगर, शिव नगर, कांशीराम नगर आदि मुहल्लों में आवश्यकतानुसार भोजन वितरण किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया. इसके उपरान्त डीएम ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति को बगैर पास के आने-जाने न दिया जाए. उपस्थित नागरिकों से लॉकडाउन के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली.