उन्नावः सावन की पहली बारिश ने जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत दी है. वहीं, उन्नाव शहर में हुई झमाझम बारिश यहां के लोगों को घर से निकलना दूभर कर दिया है. इतना ही नहीं, पहली बारिश ने ही नगर निगम की पोल खोल दी है. सड़क से लेकर गली तक पानी ही पानी नजर आ रहा है. यह पानी तेज बारिश की वजह से नहीं भरा है, बल्कि नगर पालिका की उदासीनता के चलते भरा है. क्योंकि यहां पर समय से नालियां व नालें नहीं साफ किए गए हैं.
पढ़ेंः तेज बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, जलमग्न हुआ उन्नाव जिलाधिकारी आवास
सड़क पर मौजूद गड्ढों में कई यात्रियों की गाड़ियां फंस गई हैं. उन्नाव शहर में स्थित हरदोई पुल के पास एक बाइक सवार पुलिसकर्मी की बाइक एक बड़े से गड्ढे में चली गई, लेकिन पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया. पुलिसकर्मी की बाइक बड़े से गड्ढे में चले जाने के बाद लोग नगर पालिका की उदासीनता की जगह-जगह चर्चा कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप