उन्नाव: जिले के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. साथ ही हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया गया था. बताया जा रहा है कि युवक ने पहले महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन जब वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सका तो उसने महिला की हत्या कर शव जमीन में गाड़ दिया. पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को जाम खुलवाने के लिए बल भी प्रयोग करना पड़ा. इसी के बाद पुलिस कार्रवाई में तेजी दिखाते हुए नामित लोगों से कड़ाई से पूछताछ की. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने हत्या का राज उगल दिया और रात को ही पुलिस के साथ गांव से करीब एक किलोमीटर दूर खेत से मृतका का शव बरामद कर लिया.
इसे भी पढ़ें: मृतक दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के घर पहुंचे एडीजी, कहा- आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक महिला के साथ अवैध सम्बन्ध बनाना चाहता था, महिला के इंकार करने पर उसने गला घोंट कर हत्या कर दी. साथ ही आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए बेटे का भी सहारा लिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना का खुलासा किया और शव का पोस्टमार्टम कराया.