ETV Bharat / state

हाथरस कांड पर बोले खुर्शीद, क्या हिन्दू धर्म में बेटी को रात में जलाया जा सकता है! - बांगरमऊ विधानसभा

उन्नाव में बांगरमऊ उपचुनाव में पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद समेत कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 12:49 PM IST

उन्नाव: बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला जारी है. रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपेई के समर्थन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जनसभा की. यहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा पहुंचीं. यहां कांग्रेस नेताओं ने शांति मिल मैदान में जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान मंच से कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

मंच से संबोधित करते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद.

सलमान खुर्शीद का बीजेपी पर तंज

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद मंच से संबोधित करते हुए बेरोजगारी, किसान और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर हुए. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने हिन्दू राष्ट्र और राम के नाम को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज मसला यह है कि भारत हिंदू राष्ट्र होना चाहिए. मैं तो कहता हूं हिंदू राष्ट्र हो जाने दो, लेकिन हाथरस में हिंदू की बिटिया को अंधेरी रात में दाह संस्कार करके उसके मां-बाप को अधिकार से वंचित कर दिया जाता है, क्या ऐसा हिंदू धर्म होता है.

किसी भी मुस्लिम को राम से शिकायत नहीं

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी मुसलमान को राम से शिकायत नहीं है, न हो सकती है. उन्होंने कहा कि एक बहुत बड़े शायर ने भगवान राम को इमाम-ए-हिंद कहा था. भगवान श्रीराम हिंदुस्तान के इमाम-ए-हिन्द हैं, लेकिन भगवान राम के नाम पर कोई झगड़ा खड़ा कर दे, तो मैं एक सवाल पूछता हूं कि आप हिंदुस्तान को जानते-पहचानते हो, यहां किसी भी हिन्दू-मुस्लिम भाई से पूछ लो, वो यही कहेगा मां के चरणों के नीचे जन्नत-स्वर्ग होता है.

उन्होंने कहा कि किसी मुसलमान के घर जाओ और उससे पूछो इस दुनिया में कहीं भी जन्नत मिल जाए, तो मुसलमान कहेगा मां के तलवे के नीचे जन्नत मिल जाएगी. हिंदू भाई के घर जाओ और उनसे पूछो आपको स्वर्ग कहां मिलता है, तो हिन्दू भाई कहता है मां के चरणों की धूल अगर मिल जाए तो स्वर्ग मिल जाएगा.

उन्नाव: बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला जारी है. रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपेई के समर्थन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जनसभा की. यहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा पहुंचीं. यहां कांग्रेस नेताओं ने शांति मिल मैदान में जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान मंच से कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

मंच से संबोधित करते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद.

सलमान खुर्शीद का बीजेपी पर तंज

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद मंच से संबोधित करते हुए बेरोजगारी, किसान और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर हुए. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने हिन्दू राष्ट्र और राम के नाम को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज मसला यह है कि भारत हिंदू राष्ट्र होना चाहिए. मैं तो कहता हूं हिंदू राष्ट्र हो जाने दो, लेकिन हाथरस में हिंदू की बिटिया को अंधेरी रात में दाह संस्कार करके उसके मां-बाप को अधिकार से वंचित कर दिया जाता है, क्या ऐसा हिंदू धर्म होता है.

किसी भी मुस्लिम को राम से शिकायत नहीं

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी मुसलमान को राम से शिकायत नहीं है, न हो सकती है. उन्होंने कहा कि एक बहुत बड़े शायर ने भगवान राम को इमाम-ए-हिंद कहा था. भगवान श्रीराम हिंदुस्तान के इमाम-ए-हिन्द हैं, लेकिन भगवान राम के नाम पर कोई झगड़ा खड़ा कर दे, तो मैं एक सवाल पूछता हूं कि आप हिंदुस्तान को जानते-पहचानते हो, यहां किसी भी हिन्दू-मुस्लिम भाई से पूछ लो, वो यही कहेगा मां के चरणों के नीचे जन्नत-स्वर्ग होता है.

उन्होंने कहा कि किसी मुसलमान के घर जाओ और उससे पूछो इस दुनिया में कहीं भी जन्नत मिल जाए, तो मुसलमान कहेगा मां के तलवे के नीचे जन्नत मिल जाएगी. हिंदू भाई के घर जाओ और उनसे पूछो आपको स्वर्ग कहां मिलता है, तो हिन्दू भाई कहता है मां के चरणों की धूल अगर मिल जाए तो स्वर्ग मिल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.