उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित गणेशगंज मोहल्ले में संचालित एक कंप्यूटर सेंटर के संचालक का आरोप है कि कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण को लेकर उससे अनुबंध किया गया था, लेकिन उसके बाद भी उसे पैसे नहीं दिए गए. जिसको लेकर कंप्यूटर सेंटर के संचालक ने दूसरे कंप्यूटर सेंटर संचालक के खिलाफ करीब 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी और अवैध रूप से धन हड़पने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज की गई है.
अनुबंध के बावजूद नहीं दिया पैसा
बांगरमऊ स्थित फ्लोरिडा कंप्यूटर सेंटर के संचालक अभिषेक ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि उन्हें फ्यूचरनेट एजुकेशन सोसाइटी उन्नाव के संचालक अंकित शुक्ला ने कौशल विकास मिशन के अंतर्गत कंप्यूटर प्रशिक्षण देने के लिए उन्नाव के साथ कई जिलों के अनुबंध होने की बात बताई थी. उसने कंप्यूटर सेंटर पर प्रशिक्षण देने पर 7000 रुपये प्रति छात्र और 15000 रुपये सेंटर के रखरखाव के लिए देने का वादा किया था लेकिन उसके बाद समय पूरा होने के साथ ही जब अभिषेक ने बिल बनाकर पैसे की मांग की तो फ्यूचरनेट एजुकेशन सोसाइटी के संचालक अंकित शुक्ला उन्हें टरकाते रहे और पैसा नहीं दिया.
216 छात्र-छात्राओं को दी थी कम्प्यूटर की शिक्षा
अभिषेक गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 2014 से 2016 तक कुल 216 छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा दी थी जिसका शिक्षण शुल्क 16 लाख था और 15,000 रुपये प्रतिमाह रखरखाव का खर्च था जो लगभग दो लाख का बिल बना था. इस बिल को लेकर जब अंकित शुक्ला से पैसे की मांग की थी तो अंकित टालमटोल करने लगा, काफी कहने के बाद 20 मार्च 2017 को डेढ़ लाख की चेक और डेढ़ लाख नेट बैंकिंग से उसके खाते में पैसे डाले थे. दोबारा पेमेंट की बात पर अंकित शुक्ला फिर टरकाने लगे. जब अभिषेक ने प्रशासन से पता किया तो पता चला कि अंकित ने प्रति छात्र 16000 रुपए शासन से लिए हैं और उन्हें 7000 देने का वादा किया था जो अभी तक नहीं दिया.
धोखाधड़ी का मामला दर्ज
वहीं, इस मुद्दे पर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि फ्लोरिडा कंप्यूटर सेंटर के संचालक अभिषेक गुप्ता की तहरीर पर अंकित शुक्ला के खिलाफ धोखाधड़ी व अवैध रूप से धन हड़पने की रिपोर्ट दर्ज की गई है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.