उन्नाव: जनपद के मदरसों में राष्ट्रगान गायन की शुरुआत हुई. शुक्रवार को तालीम से पहले बच्चों ने राष्ट्रगान का गायन किया. मदरसों के बच्चों और शिक्षकों ने राष्ट्र के प्रति सम्मान दिखाया. बता दें कि योगी सरकार ने सभी मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया है.
योगी सरकार के आदेश के बाद प्रदेश के मदरसा शिक्षा बोर्ड ने सभी मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को मदरसों में राष्ट्रगान गान गायन के निर्देशों के पालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले के मदरसों में तालीम की शुरूआत से पहले बच्चों ने राष्ट्रगान गाया.
सभी छात्रों और शिक्षकों ने सम्मान के साथ सावधान मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्रगान का गायन किया. बच्चों और शिक्षकों में राष्ट्र और राष्ट्रगान के प्रति सम्मान की भावना दिखी. बच्चों ने एकता और अखंडता का संदेश दिया. वहीं, राष्ट्रगान के समय सभी में देश के प्रति प्रेम भाव उमड़ पड़ा. इससे देश में एकता का संदेश जाता है. सीएम योगी के इस फैसले के लिए शिक्षक ने उन्हें धन्यवाद किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप