ETV Bharat / state

उन्नाव: कागजों पर हो रही नालों की सफाई, बढ़ाई लोगों की मुश्किलें - cleanliness of the nala on paper in unnao

नगरपालिका में गंदगी का अंबार लगा है, नालों में पॉलीथीन का कचरा भरा हुआ है. जिम्मेदार अधिकारी सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी होने का दावा कर रहे है.

कागजों पर हो रही नालों की सफाई
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 3:53 AM IST

उन्नाव: जिले के नगरपालिका में नाला सफाई के नाम पर अफसर जमकर धांधली कर रहे हैं. टेंडर पास कर कागजों पर नालों की सफाई का काम भी शुरू है, पर जमीनी हकीकत कुछ अलग ही है. शहर के सभी नाले पूरी तरह चोक पड़े हुए हैं. बरसात का समय नजदीक है. नालों की सफाई न होने से स्थानीय बेहद परेशान हैं. बरसात होने से शहर में जलभराव जैसे हालात होने की संभावना है. इससे बीमारियां फैलने का डर स्थानीय लोगों को सता रहा है.

नगरपालिका में गंदगी का अंबार

नालों की सफाई न होने से स्थानीय चिंतित

  • नगरपालिका में अभी तक कहीं भी नाला सफाई का काम शुरू नहीं हुआ है.
  • नगरपालिका में छोटे-बड़े नाले पूरी तरह चोक है.
  • नाले चोक होने से घरों में पानी घुसने के आसार है.
  • पानी घुसने से महामारी फैलने का खतरा बढ़ जाएगा, इसके चलते स्थानीय घबराए हुए हैं.

नाले और छोटी-छोटी नालियों के सफाई की कार्य योजना पूरी तरह बन चुकी है. सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. बरसात से पहले कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
-रामपूजन श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, उन्नाव


उन्नाव: जिले के नगरपालिका में नाला सफाई के नाम पर अफसर जमकर धांधली कर रहे हैं. टेंडर पास कर कागजों पर नालों की सफाई का काम भी शुरू है, पर जमीनी हकीकत कुछ अलग ही है. शहर के सभी नाले पूरी तरह चोक पड़े हुए हैं. बरसात का समय नजदीक है. नालों की सफाई न होने से स्थानीय बेहद परेशान हैं. बरसात होने से शहर में जलभराव जैसे हालात होने की संभावना है. इससे बीमारियां फैलने का डर स्थानीय लोगों को सता रहा है.

नगरपालिका में गंदगी का अंबार

नालों की सफाई न होने से स्थानीय चिंतित

  • नगरपालिका में अभी तक कहीं भी नाला सफाई का काम शुरू नहीं हुआ है.
  • नगरपालिका में छोटे-बड़े नाले पूरी तरह चोक है.
  • नाले चोक होने से घरों में पानी घुसने के आसार है.
  • पानी घुसने से महामारी फैलने का खतरा बढ़ जाएगा, इसके चलते स्थानीय घबराए हुए हैं.

नाले और छोटी-छोटी नालियों के सफाई की कार्य योजना पूरी तरह बन चुकी है. सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. बरसात से पहले कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
-रामपूजन श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, उन्नाव

Intro:उन्नाव नगरपालिका में नाला सफाई के नाम पर अफसर जमकर धांधली कर रहे है और कागजो पर टेंडर कराकर नाला सफाई का काम भी शुरू है जबकि जमीनी हकीकत इससे कही अलग है और शहर के सभी नाले पूरी तरह चोक पड़े हुए वही बरसात का समय नजदीक ही है ऐसे में नालों की सफाई ना होने से स्थानीय लोग बेहद परेशान है बरसात के पानी से जहां शहर में जलभराव जैसे हालात होंगे वही नालियां चोक होने से गंदा पानी घरों में भी जाने के आसार है जिससे बीमारियां फैलने का डर भी लोगो को सता रहा है वही विभागीय अफसर कार्ययोजना बनाकर नाला सफ़ाई का दावा कर रहे है।





Body:भीषण गर्मी और सूरज की तपिश से बेहाल लोग जहां बरसात के मौसम के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है वही उन्नाव के लोग बरसात के मौसम के पहले ही घबराए हुए है क्योंकि नगरपालिका के घोटालेबाज अफसरों ने नाला सफाई के नाम पर करोड़ो के वारे न्यारे कर लिए है और अभी तक कही भी नाला सफाई का काम नही शुरू कराया गया है शहर के सारे छोटे और बड़े नाले पूरी तरह चोक है जिससे लोगो को डर है बरसात होने पर पूरा शहर जहां टापू में बदल जायेगा वही नालियां चोक होने से घरों में पानी घुसने के आसार है लोगो की माने तो गंदा पानी घुसने से महामारी फैलने का खतरा बढ़ जाएगा जिसको लेकर लोग घबराए हुए है।

बाईट--मोती सिंह (स्थानीय)


Conclusion:वही नगरपालिका के अधिकारी कार्ययोजना बनाकर नाला सफाई शुरू कराने का दावा कर रहे है और आम चुनाव की आड़ में तैयारियों में देरी होने की बात कर रहे है लेकिन ऐसे में सवाल ये है कि आखिर बरसात नजदीक ही है और पूरे शहर के नालों और नालियों की सफाई क्या इतने कम समय मे सम्भव है या फिर ये कहे कि सोची समझी रणनीति के तहत बरसात से ठीक पहले करोड़ो का टेंडर करके बरसात के पानी का इंतजार करने में अफसर जुटे है ताकि उनके घोटालेबाजी का सबूत पानी मे बह जाय।

बाईट-राम पूजन श्रीवास्तव(अधिशासी अधिकारी उन्नाव)

वीरेंद्र यादव
उन्नाव
मो-9839757000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.