ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित बोले-कृषि कानून वापसी के बावजूद आंदोलन चला कर pm modi को बदनाम कर रहे - उन्नाव की न्यूज

उन्नाव में यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि कृषि कानून वापसी (Farm Laws Repeal) के बावजूद आंदोलन चला कर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को बदनाम करने की कोशिश हो रही है.

किसान ट्रैक्टर रैली में भाग लेने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित.
किसान ट्रैक्टर रैली में भाग लेने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित.
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 10:23 PM IST

उन्नावः यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने नवीन गल्ला मंडी में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की ओर से आयोजित किसान ट्रैक्टर रैली में कृषि कानून वापसी के ऐलान के बावजूद आंदोलन जारी रहने पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कृषि कानून वापस लेने के ऐलान के बावजूद आंदोलन चला रहे लोग पीएम और भाजपा सरकार को बदनाम करने की कोशिश में जुटे हैं.

उन्होंने कहा कि इस आंदोलन की मुख्य मांग तीन कृषि कानूनों की वापसी थी. पीएम के ऐलान के बाद यह मांग पूरी हो गई. इसके बाद किसान नेता कहते हैं कि अब हमारा आंदोलन इस बात के लिए है कि सरकार हमें बुलाए. सरकार तो पहले से ही उन्हें बुला रही थी. अब न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग भी जोड़ दी गई है. कुल मिलाकर भाजपा सरकार और पीएम को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लेकर जो राजनीति की जा रही है, अब वह बर्दाश्त से बाहर है.

इस मौके पर ट्रैक्टर रैली को यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में बीजेपी सदर से विधायक पंकज गुप्ता, बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार भी शामिल हुए. बीजेपी जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने बताया की किसान ट्रैक्टर रैली का मकसद किसानों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है. किसानों को सरकार की हर कल्याणकारी योजना की जानकारी देना है. भाजपा कार्यकर्ता इसमें जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह और बसपा की विधायक वंदना भाजपा में शामिल

उन्नाव सदर क्षेत्र में आयोजित इस किसान रैली में सैकड़ों की संख्या में किसान और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. विधायकों ने मंच से संबोधित कर बीजेपी सरकार की किसानों को लेकर चलाई जा रही योजनाओं को गिनवाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नावः यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने नवीन गल्ला मंडी में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की ओर से आयोजित किसान ट्रैक्टर रैली में कृषि कानून वापसी के ऐलान के बावजूद आंदोलन जारी रहने पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कृषि कानून वापस लेने के ऐलान के बावजूद आंदोलन चला रहे लोग पीएम और भाजपा सरकार को बदनाम करने की कोशिश में जुटे हैं.

उन्होंने कहा कि इस आंदोलन की मुख्य मांग तीन कृषि कानूनों की वापसी थी. पीएम के ऐलान के बाद यह मांग पूरी हो गई. इसके बाद किसान नेता कहते हैं कि अब हमारा आंदोलन इस बात के लिए है कि सरकार हमें बुलाए. सरकार तो पहले से ही उन्हें बुला रही थी. अब न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग भी जोड़ दी गई है. कुल मिलाकर भाजपा सरकार और पीएम को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लेकर जो राजनीति की जा रही है, अब वह बर्दाश्त से बाहर है.

इस मौके पर ट्रैक्टर रैली को यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में बीजेपी सदर से विधायक पंकज गुप्ता, बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार भी शामिल हुए. बीजेपी जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने बताया की किसान ट्रैक्टर रैली का मकसद किसानों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है. किसानों को सरकार की हर कल्याणकारी योजना की जानकारी देना है. भाजपा कार्यकर्ता इसमें जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह और बसपा की विधायक वंदना भाजपा में शामिल

उन्नाव सदर क्षेत्र में आयोजित इस किसान रैली में सैकड़ों की संख्या में किसान और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. विधायकों ने मंच से संबोधित कर बीजेपी सरकार की किसानों को लेकर चलाई जा रही योजनाओं को गिनवाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 24, 2021, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.