उन्नाव: जिले मेंं कोरोना वायरस के बीच चल रहे लॉकडाउन को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं और सख्ती से नियमों का पालन करवा रहे हैं. वहीं मंगलवार को एडीएम राकेश सिंह और एडिश्नल एसपी ने सभी समुदायों के लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मीटिंग की.
बैठक में अधिकारियों के साथ ही सभी धार्मिक समुदाय के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूरी पर बैठाया गया. बता दें कि गंगाघाट थाने में आयोजित इस बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग सबसे बड़ा मुद्दा रहा, जिसको लेकर एडीएम राकेश सिंह और एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडेय ने सभी समुदायों के प्रतिनिधियों को जागरूक किया.
अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए उन्हें घरों से न निकलने और लॉकडाउन का सख्ती से पालन का निर्देश दिया. इसके साथ ही बैठक में सभी समुदायों के लोगों से उनकी समस्याएं भी पूछी गईं. वहीं एडीएम ने राशन मिलने को लेकर सवाल पूछा, जिसपर लोगों ने अपनी सहमति जताई. एडीएम ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए ये मीटिंग रखी गई है.