उन्नाव: अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद सफीपुर निवासी जीशान हाशमी ने फेसबुक पर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी. इसके साथ ही युवक ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने पर खुशी जताने वालों पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. जिसके बाद युवक को रात में ही गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया.
एक युवक ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. जिसको पुलिस ने संज्ञान में लेकर उक्त युवक पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
- विनोद कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक, उन्नाव