ETV Bharat / state

उन्नाव में किसान की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या - उन्नाव में हत्या

यूपी के उन्नाव में एक किसान की पांच लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले में दो लोगों से पूछताछ कर रही है.

उन्नाव समाचार.
घटनास्थल का निरीक्षण करती पुलिस.
author img

By

Published : May 20, 2020, 12:04 AM IST

उन्नाव: जनपद में मंगलवार को पांच लोगोंं ने एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वारदात के बाद मौके पर पहुंची अजगैन पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मंगलवार शाम को अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बघारी निवासी भैयालाल अपने ट्यूबवेल पर बैठकर खेत में पानी लगा रहा था. इस दौरान गांव के ही पांच लोग वहां पहुंच गये और उसे लेकर बाबुल अवस्थी के घर पहुंचे. जहां आरोपी भैयालाल पर एलसीडी चोरी के एक पुराने मामले में सुलहनामा करने का दबाव बनाने लगे. इस दौरान पांचों आरोपियों ने भैयालाल को लाठी-डंडों से बेरहमी से मारा. जिससे उसकी मौत हो गयी. इस बात की सूचना बाबुल के पड़ोसी ने डायल 112 पर पुलिस को दी. वारदात की सूचना मिलने के बाद अजगैन कोतवाली समेत हसनगंज, सोहरामऊ माखी चार थानों की फोर्स और पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर घटना स्थल पर पहुंच गये. साथ ही फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया.

मृतक भैयालाल के परिजनों का आरोप है कि पुराने विवाद के चलते रिंकू, रोशन, किशन, गोलू और सूरज ने मिलकर भैयालाल को पहले शराब पिलाई. इसके बाद अपने ही घर के सबसे पीछे वाले कमरे में ले जाकर भैयालाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

दो लोगों से पूछताछ जारी

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कहा कि, प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश के कारण हत्या की बात सामने आयी है. मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड पहुंचकर जांच कर रहे हैं. आला-ए-कत्ल बरामद कर लिया गया है. परिजनों के आरोप पर दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. तीन अन्य लोगों को पकड़ने के लिए तीन टीमें बना दी गई हैं, उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

उन्नाव: जनपद में मंगलवार को पांच लोगोंं ने एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वारदात के बाद मौके पर पहुंची अजगैन पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मंगलवार शाम को अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बघारी निवासी भैयालाल अपने ट्यूबवेल पर बैठकर खेत में पानी लगा रहा था. इस दौरान गांव के ही पांच लोग वहां पहुंच गये और उसे लेकर बाबुल अवस्थी के घर पहुंचे. जहां आरोपी भैयालाल पर एलसीडी चोरी के एक पुराने मामले में सुलहनामा करने का दबाव बनाने लगे. इस दौरान पांचों आरोपियों ने भैयालाल को लाठी-डंडों से बेरहमी से मारा. जिससे उसकी मौत हो गयी. इस बात की सूचना बाबुल के पड़ोसी ने डायल 112 पर पुलिस को दी. वारदात की सूचना मिलने के बाद अजगैन कोतवाली समेत हसनगंज, सोहरामऊ माखी चार थानों की फोर्स और पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर घटना स्थल पर पहुंच गये. साथ ही फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया.

मृतक भैयालाल के परिजनों का आरोप है कि पुराने विवाद के चलते रिंकू, रोशन, किशन, गोलू और सूरज ने मिलकर भैयालाल को पहले शराब पिलाई. इसके बाद अपने ही घर के सबसे पीछे वाले कमरे में ले जाकर भैयालाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

दो लोगों से पूछताछ जारी

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कहा कि, प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश के कारण हत्या की बात सामने आयी है. मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड पहुंचकर जांच कर रहे हैं. आला-ए-कत्ल बरामद कर लिया गया है. परिजनों के आरोप पर दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. तीन अन्य लोगों को पकड़ने के लिए तीन टीमें बना दी गई हैं, उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.