उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली की चंद कदम की दूरी पर लखनऊ मार्ग पर एक हादसा हो गया. दरअसल मियागंज की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक की भिड़ंत सामने से आ रही ट्रक से हो गई. हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
जिले के बांगरमऊ कोतवाली से थोड़ी दूर पर लखनऊ मार्ग पर मियागंज की तरफ से बांगरमऊ आ रहे बाइक सवार युवक की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. इस दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि युवक हरदोई जिले का रहने वाला था.
इसे भी पढ़ें:- उन्नावः पुलिस से परेशान किसान घर छोड़ कर जाने के लिए मजबूर