उन्नाव: जिले में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में गुरुवार को तड़के तीन बजे सड़क हादसा हो गया. लखनऊ की तरफ जाते समय एक निजी कंपनी की बस पहले से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटे पड़े ट्रक में जा घुसी. इसी दौरान आगरा की ओर से आ रही एक कार भी मिनी बस में पीछे से टकरा गई. हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गए. इस हादसे में ट्रक के चालक, परिचालक सहित 13 लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
दरअसल, गुरुवार सुबह बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गांव गोरिया के निकट एक खाद्य तेल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था. इसी दौरान आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही एक निजी कंपनी की तेज रफ्तार बस पलटे पड़े ट्रक में पीछे से आ घुसी. इस घटना में पवन कुमार, अजय कुमार, रोहित कुमार, सुरेश प्रसाद, शक्तिमान, राकेश कुमार, श्यामलाल, गुरमीत, सुमन, सियापति राम, राजेश कुमार आदि गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम द्वारा अनन-फानन में सभी को बांगरमऊ सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से कुछ लोगों को जिला अस्पताल और कुछ लोगों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.