लखनऊ: महात्मा गांधी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट में सोमवार से शुरू किए गए कोविड अस्पताल में मंगलवार से मरीजों की भर्ती शुरू हो गई. इस अस्पताल के चालू हो जाने से चिनहट के आसपास के उन लोगों को राहत मिली है जो अपनों के संक्रमित होने के बाद विभिन्न अस्पतालों में बेड की तलाश कर रहे थे.
पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध
चिनहट के इस अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है. इस अस्पताल में 60 बेडों की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन की माने तो सभी बेड ऑक्सीजन सिलेंडर से कनेक्ट किए गए हैं. यहां पर 16 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी लगाए जा रहे हैं.
मेडिकल किट का वितरण
सोमवार को जिलाधिकारी रोशन जैकब ने इस नए कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया था कि आसपास के संक्रमित होम आइसोलेटेड मरीजों को दवा वितरण के साथ-साथ कांट्रैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग का कार्य भी शुरू किया जाए. फिलहाल यह कार्य भी शुरू नहीं हो सका है.
इसे भी पढ़ें- कोविड प्रबंधन के लिए सेक्टर प्रणाली लागू करें जिलाधिकारी-सीएम योगी