ETV Bharat / state

इलाज न मिल पाने से चित्रकार कीर्ति वर्मा का कोरोना से निधन - लखनऊ ताजा समाचार

कला एवं शिल्प महाविद्यालय की शिक्षिका एवं चित्रकार कीर्ति वर्मा का गुरुवार सुबह निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से पीड़ित थीं और उनका घर में ही इलाज चल रहा था.

चित्रकार कीर्ति वर्मा का कोरोना से निधन
चित्रकार कीर्ति वर्मा का कोरोना से निधन
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 12:27 AM IST

लखनऊ: कला एवं शिल्प महाविद्यालय की शिक्षिका एवं चित्रकार कीर्ति वर्मा का गुरुवार को कोरोना से निधन हो गया. परिजनों, इष्ट मित्रों और कलाविदों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.

भाई अनूप वर्मा ने दी जानकारी

स्व. कीर्ति वर्मा के भाई अनूप वर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से उनकी तबीयत खराब थी. जिसमें सुधार न होते देख उनको अस्पताल में भर्ती कराना चाहा, लेकिन कहीं बेड खाली न होने के कारण उन्हें भर्ती नहीं करा पाये. बहुत जगह फोन किया, हेल्पलाइन नम्बर पर फोन किया तो रजिस्टर्ड कर लिया गया और वेटिंग में डाल दिया गया. उन्हें कहा गया कि जब बेड खाली होगा तो बताया जायेगा. कीर्ति को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर लाकर उनको ऑक्सीजन दे रहे थे लेकिन, तबीयत सुधर नहीं रही थी. जिसके बाद गुरुवार सुबह 9 बजे उनकी मृत्यु हो गई, और आज ही भैसाकुंड में उनका दाह संस्कार भी कर दिया गया. अनूप ने बताया कि कोई सुनने वाला नहीं है.

ललित कला अकादमी के अध्यक्ष ने जताया शोक

राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष सीताराम कश्यप ने कहा कि वो मेरे गुरूजी जी की बेटी थीं. उनकी बड़ी दु:खद मृत्यु हुई. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. उन्होंने बताया की चित्रकार स्व. कीर्ति लोक विधा में काम करती थीं.
वरिष्ठ चित्रकार जय कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि कीर्ति मेरी स्टूडेंट रही है. वह कैनवास पर रेखांकन बहुत अच्छा करती थी. उनके न रहने की खबर सुनकर दु:ख हुआ.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: सरकारी आंकड़ों मे कोरोना से 13 की मौत, श्मशान घाटों पर 219 शवों का अंतिम संस्कार

लखनऊ: कला एवं शिल्प महाविद्यालय की शिक्षिका एवं चित्रकार कीर्ति वर्मा का गुरुवार को कोरोना से निधन हो गया. परिजनों, इष्ट मित्रों और कलाविदों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.

भाई अनूप वर्मा ने दी जानकारी

स्व. कीर्ति वर्मा के भाई अनूप वर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से उनकी तबीयत खराब थी. जिसमें सुधार न होते देख उनको अस्पताल में भर्ती कराना चाहा, लेकिन कहीं बेड खाली न होने के कारण उन्हें भर्ती नहीं करा पाये. बहुत जगह फोन किया, हेल्पलाइन नम्बर पर फोन किया तो रजिस्टर्ड कर लिया गया और वेटिंग में डाल दिया गया. उन्हें कहा गया कि जब बेड खाली होगा तो बताया जायेगा. कीर्ति को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर लाकर उनको ऑक्सीजन दे रहे थे लेकिन, तबीयत सुधर नहीं रही थी. जिसके बाद गुरुवार सुबह 9 बजे उनकी मृत्यु हो गई, और आज ही भैसाकुंड में उनका दाह संस्कार भी कर दिया गया. अनूप ने बताया कि कोई सुनने वाला नहीं है.

ललित कला अकादमी के अध्यक्ष ने जताया शोक

राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष सीताराम कश्यप ने कहा कि वो मेरे गुरूजी जी की बेटी थीं. उनकी बड़ी दु:खद मृत्यु हुई. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. उन्होंने बताया की चित्रकार स्व. कीर्ति लोक विधा में काम करती थीं.
वरिष्ठ चित्रकार जय कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि कीर्ति मेरी स्टूडेंट रही है. वह कैनवास पर रेखांकन बहुत अच्छा करती थी. उनके न रहने की खबर सुनकर दु:ख हुआ.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: सरकारी आंकड़ों मे कोरोना से 13 की मौत, श्मशान घाटों पर 219 शवों का अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.