सुलतानपुर: जंक्शन को चाक-चौबंद और खूबसूरत बनाने के लिए रेल प्रशासन जुटा हुआ है. इसी क्रम में प्लेटफॉर्म पर नए वाटर कूलर लगाए जाएंगे. यात्री सुविधाओं पर रेल प्रशासन की खासी नजर है. मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान इन व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
मंडल रेल प्रबंधक ने सुलतानपुर जंक्शन का किया निरीक्षण
- दिसंबर माह के पहले पखवारे में रेलवे जीएम का निरीक्षण है.
- इसे देखते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की तैयारियां चल रही हैं.
- मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी इसी क्रम में सुलतानपुर अपनी टीम के साथ पहुंचे.
- उन्होंने लगभग दो घंटे तक जंक्शन का निरीक्षण किया.
- अलग-अलग विभागों में चल रही यात्री सुविधाओं से संबंधित कार्यप्रणाली गतिविधियों की पड़ताल की गई.
- उन्होंने यात्री सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें:- इज्जत नगर मंडल के DRM ने किया कासगंज जंक्शन का निरीक्षण
सुलतानपुर जंक्शन से वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या और लखनऊ के लिए बड़े पैमाने पर यात्री जाते हैं. इन यात्रियों की सहूलियत और सुलतानपुर जंक्शन की आय को देखते हुए नए प्लेटफार्म उच्चीकृत करने का भी निर्णय लिया गया है. मंडल रेल प्रबंधक के निरीक्षण के दौरान परिचालन विभाग, सिग्नल विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, दूरसंचार समेत अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे.
सर्कुलेटिंग एरिया में विकास कार्य से संबंधित कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. जो वाटर कूलर हैं, उन्हें नए सिरे से स्थापित किया जा रहा है. प्लेटफॉर्म की सरफेस यानी फर्स सुधारी जा रही है. यात्री सुविधाओं से संबंधित बहुत से कार्य हो रहे हैं.
-संजय त्रिपाठी, मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ