सुलतानपुर: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. बीजेपी के मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने इस टिप्पणी के खिलाफ तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.
मामला सुल्तानपुर जिले के लम्हों थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव का है. यहां रहने वाले विकास यादव और उत्तम नाम के युवकों ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आईटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर इन्हें जेल भेजा है.
इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 334
पुलिस की सोशल मीडिया सेल इन दिनों हिंसात्मक, आपत्तिजनक और किसी धर्म विशेष को लेकर की जा रही टिप्पणी पर नजर बनाए हुए है. ऐसी कोई भी टिप्पणी जिससे माहौल खराब हो सके उसके खिलाफ पुलिस तत्काल कार्रवाई कर रही है. इसी सिलसिले में पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर अवांछित और अमर्यादित टिप्पणी से लोगों को बचने की सलाह दी है.