ETV Bharat / state

मंदिर की पूजा सामग्री पर चोरों ने किया हाथ साफ - शिव हनुमान मंदिर में चोरी

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में चोरों ने एक मंदिर को निशाना बनाया. चोरों ने मंदिर में रखे सामानों पर हाथ साफ कर दिया. अभी मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.

Theft in temple in sultanpur
सुलतानपुर में मंदिर से चोरी.
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 8:40 PM IST

सुलतानपुर: जिला मुख्यालय पर पुलिसिया गश्त के बावजूद चोरों ने मंदिर में घुसकर पूजन सामग्री पर हाथ साफ कर दिया. भगवान शिव का मटका, भगवान कृष्ण का पालना, वस्त्र सहित नकदी पार कर दी.

यह है पूरा मामला
मामला जिला मुख्यालय के नगर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. शहर के दरियापुर और लक्ष्मणपुर मोहल्ले के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग के निकट प्राचीनतम शिव हनुमान मंदिर है, जहां पर शुक्रवार रात चोरों ने धावा बोला. लक्ष्मणपुर पुलिस की गश्त के बावजूद मंदिर परिसर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. लक्ष्मणपुर चौकी प्रभारी संजीव कुमार के मुताबिक, दो सिपाही मौके पर भेजे गए हैं. जांच-पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें: राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक शुरू

स्थानीय लोगों में गुस्सा

मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं. बहरहाल अभी तक 12 घंटे के बावजूद मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है. शिथिल पुलिसिया कार्रवाई से लोगों में गुस्सा है. कोतवाली देहात थाना क्षेत्र और नगर कोतवाली में चोर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. कई चोरी की घटनाओं का राजफाश नहीं हो पाने की वजह से पुलिसिया कार्यशैली पर सवालिया निशान लगने लगे हैं.

सुलतानपुर: जिला मुख्यालय पर पुलिसिया गश्त के बावजूद चोरों ने मंदिर में घुसकर पूजन सामग्री पर हाथ साफ कर दिया. भगवान शिव का मटका, भगवान कृष्ण का पालना, वस्त्र सहित नकदी पार कर दी.

यह है पूरा मामला
मामला जिला मुख्यालय के नगर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. शहर के दरियापुर और लक्ष्मणपुर मोहल्ले के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग के निकट प्राचीनतम शिव हनुमान मंदिर है, जहां पर शुक्रवार रात चोरों ने धावा बोला. लक्ष्मणपुर पुलिस की गश्त के बावजूद मंदिर परिसर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. लक्ष्मणपुर चौकी प्रभारी संजीव कुमार के मुताबिक, दो सिपाही मौके पर भेजे गए हैं. जांच-पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें: राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक शुरू

स्थानीय लोगों में गुस्सा

मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं. बहरहाल अभी तक 12 घंटे के बावजूद मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है. शिथिल पुलिसिया कार्रवाई से लोगों में गुस्सा है. कोतवाली देहात थाना क्षेत्र और नगर कोतवाली में चोर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. कई चोरी की घटनाओं का राजफाश नहीं हो पाने की वजह से पुलिसिया कार्यशैली पर सवालिया निशान लगने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.