सुलतानपुर: जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन सख्त है. वहीं लॉकडाउन के दौरान पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के साथ क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष व सिपाहियों ने कंटेनमेंट जोन में रूट मार्च किया. इसके साथ ही बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को जमकर फटकार भी लगाई.
दरअसल जिले में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. इसके बावजूद लोग बाहर निकल रहे हैं और लगातार लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. भारी पुलिस बल के साथ लॉकडाउन का जायजा लेने एसपी शिव हरी मीणा पहुंचे और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को जमकर फटकारा.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ी है. इसे देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है. शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी केस बढ़ने पर पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. शहरी क्षेत्र की तरह गांव में भी कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा देखा गया है. कंटेनमेंट जोन बनाकर लोगों को अनावश्यक बाहर निकलने से रोका जा रहा है. परहेज करने और खुद को बचने की सलाह दी जा रही है. इसके साथ ही जानबूझकर नियम कायदों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.