ETV Bharat / state

सुलतानपुर में गरजी नगर पालिका की जेसीबी, भागे अतिक्रमणकारी

सुलतानपुर के सुंदरीकरण का योजना को सफल बनाने के लिए नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है. यह अभियान फिलहाल शहर की मुख्य सड़कों पर चलाया है, इसके बाद गलियों में भी यह कार्य किया जाएगा.

अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू.
अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू.
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 11:05 AM IST

सुलतानपुर : जिले के सुंदरीकरण की योजना को सफल बनाने के लिए नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है. अतिक्रमण के खिलाफ शहर में पालिका की जेसीबी गरजने लगी है. साथ ही 26 वार्डों के सफाई कर्मचारियों को अतिक्रमण हटाओ अभियान में लगा दिया गया है. इस अभियान के दौरान कर्मचारियों ने अवैध अतिक्रमण तोड़कर, इस दौरान मिली संपत्ति को जप्त कर लिया है. वहीं जुर्माने की कार्रवाई भी शुरू की जा रही है.

अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू.

ठेला-खोमचा से लेकर भागे अतिक्रमणकारी
शहर के शाहगंज चौराहे से डाकघर चौराहे के बीच बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क को अतिक्रमण कर रखा था. इससे आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा था. यही स्थिति बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और जिला अस्पताल के आस-पास के इलाकों में देखी जा रही है. अब अभियान की शुरुआत के साथ अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है.

मुख्य मार्ग के बाद गलियों में चलेगा अभियान : ईओ
सुलतानपुर नगर पालिका ईओ ने बताया कि यहां की सड़कें काफी चौड़ी हैं, लेकिन अतिक्रमण की चपेट में आने से वह सकरी हो गई हैं. यही वजह है कि जाम से पूरा शहर जूझ रहा था. पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान फिलहाल शहर की मुख्य सड़कों पर चलाया है. इसके बाद गलियों में भी यह कार्य किया जाएगा. इससे शहर की खूबसूरती बढ़ेगी और लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

यह है सुंदरीकरण योजना
सांसद मेनका गांधी ने शहर को सुंदर बनाने के लिए चौड़ीकरण योजना को प्रदेश सरकार से स्वीकृति दिलाई है. इसके तहत पयागीपुर चौराहे से बस स्टेशन और अमहट से गोलाघाट के बीच चौड़ीकरण कार्य शुरू कर दिया है. पीडब्ल्यूडी ने फुटपाथ की खुदाई कर गिट्टी डालने की पर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं वन विभाग ने रास्ते में आ रहे पेड़ों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं बिजली विभाग ने भी ट्रांसफार्मर और खंभों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू करते हुए सहयोगी रुख अपनाया है. माना जा रहा है कि नए वित्तीय सत्र से लोगों को इस सौंदर्यीकरण योजना का फायदा मिलने लगेगा.

सुलतानपुर : जिले के सुंदरीकरण की योजना को सफल बनाने के लिए नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है. अतिक्रमण के खिलाफ शहर में पालिका की जेसीबी गरजने लगी है. साथ ही 26 वार्डों के सफाई कर्मचारियों को अतिक्रमण हटाओ अभियान में लगा दिया गया है. इस अभियान के दौरान कर्मचारियों ने अवैध अतिक्रमण तोड़कर, इस दौरान मिली संपत्ति को जप्त कर लिया है. वहीं जुर्माने की कार्रवाई भी शुरू की जा रही है.

अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू.

ठेला-खोमचा से लेकर भागे अतिक्रमणकारी
शहर के शाहगंज चौराहे से डाकघर चौराहे के बीच बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क को अतिक्रमण कर रखा था. इससे आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा था. यही स्थिति बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और जिला अस्पताल के आस-पास के इलाकों में देखी जा रही है. अब अभियान की शुरुआत के साथ अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है.

मुख्य मार्ग के बाद गलियों में चलेगा अभियान : ईओ
सुलतानपुर नगर पालिका ईओ ने बताया कि यहां की सड़कें काफी चौड़ी हैं, लेकिन अतिक्रमण की चपेट में आने से वह सकरी हो गई हैं. यही वजह है कि जाम से पूरा शहर जूझ रहा था. पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान फिलहाल शहर की मुख्य सड़कों पर चलाया है. इसके बाद गलियों में भी यह कार्य किया जाएगा. इससे शहर की खूबसूरती बढ़ेगी और लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

यह है सुंदरीकरण योजना
सांसद मेनका गांधी ने शहर को सुंदर बनाने के लिए चौड़ीकरण योजना को प्रदेश सरकार से स्वीकृति दिलाई है. इसके तहत पयागीपुर चौराहे से बस स्टेशन और अमहट से गोलाघाट के बीच चौड़ीकरण कार्य शुरू कर दिया है. पीडब्ल्यूडी ने फुटपाथ की खुदाई कर गिट्टी डालने की पर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं वन विभाग ने रास्ते में आ रहे पेड़ों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं बिजली विभाग ने भी ट्रांसफार्मर और खंभों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू करते हुए सहयोगी रुख अपनाया है. माना जा रहा है कि नए वित्तीय सत्र से लोगों को इस सौंदर्यीकरण योजना का फायदा मिलने लगेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.