ETV Bharat / state

राजस्थान में सड़कों पर फेंके जा रहे लंपी वायरस से संक्रमित गोवंशः सांसद मेनका गांधी

सांसद मेनका संजय गांधी मंगलवार को अपने सुलतानपुर के दौरे के दौरान जन चौपाल के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण किया. उन्होंने वसावनपुर गांव में शहीद रमाकांत यादव के परिजनों से भी मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने लंपी वायरस को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को भी घेरा.

Etv Bharat
सांसद मेनका गांधी
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 11:21 AM IST

सुलतानपुरः सांसद मेनका गांधी ने लंपी वायरस से गायों की मौत के लिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. मंगलवार को अपने सुलतानपुर दौरे के दौरान सासंद ने कहा कि राजस्थान पीड़ित गोवंश को सड़कों पर फेंका जा रहा है, जिससे इंसानों में भी इसका प्रभाव देखा जा रहा है. इसके रोकथाम के लिए प्रभावी ढंग से कार्य करने की जरूरत है.

सांसद मेनका गांधी.

गौरतलब है कि, सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी ने मंगलवार को लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के आनापुर नारायणगंज, अमरुपुर चितावनपुर, इसीपुर, फर्मापुर व साढ़ापुर गांव में जन चौपाल के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण किया. वहीं मंगलवार सुबह से ही सांसद ने अपने आवास पर जनता दर्शन में जिले भर के सैकड़ों नागरिकों की समस्याओं का भी निस्तारण किया. उन्होंने वसावनपुर गांव में शहीद रमाकांत यादव के परिजनों से मिलकर उन्हें संतावना दी.

सांसद मेनका गांधी ने कहा कि लंपी वायरस ने विकराल रूप धारण कर लिया है. इससे देशभर में लाखों गायों की मौत हो चुकी है. केन्द्र सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है. लंपी वायरस पर रोकथाम के लिए स्वदेशी टीका तैयार कर लिया गया है. सरकार ने प्रभावित राज्यों को टीके की सप्लाई भी भेजी है. जिन राज्यों ने टीकाकरण को गंभीरता से लिया है, वहां पर पूरी तरह से लंपी वायरस पर काबू पा लिया गया है. देश में पशुओं के लिए आईपीडी युक्त अस्पताल की बेहद जरूरत है. राजस्थान में खुले में लंपी वायरस से प्रभावित गाय छोड़ दी जा रही हैं. जिससे यह रोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है. यह इंसानों को भी प्रभावित कर रहा है. लोगों के चेहरे पर दाने निकलना इसी का नतीजा है.

उत्तर प्रदेश मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में महिलाओं के लिए विशेष दिए जाने की घोषणा पर सांसद ने कहा कि महिला प्रतिनिधियों के लिए यह बड़ा सम्मान है. पंत स्टेडियम के जीर्णोद्वार में हो रही देरी पर जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद उन्होंने देर शाम विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. विकास योजनाओं में लेटलतीफी के लिए कई अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

ये भी पढ़ेंः मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की मांग, अखिलेश यादव किसी मुस्लिम को बनाएं पार्टी का अध्यक्ष, वरना खुले है दूसरे विकल्प

सुलतानपुरः सांसद मेनका गांधी ने लंपी वायरस से गायों की मौत के लिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. मंगलवार को अपने सुलतानपुर दौरे के दौरान सासंद ने कहा कि राजस्थान पीड़ित गोवंश को सड़कों पर फेंका जा रहा है, जिससे इंसानों में भी इसका प्रभाव देखा जा रहा है. इसके रोकथाम के लिए प्रभावी ढंग से कार्य करने की जरूरत है.

सांसद मेनका गांधी.

गौरतलब है कि, सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी ने मंगलवार को लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के आनापुर नारायणगंज, अमरुपुर चितावनपुर, इसीपुर, फर्मापुर व साढ़ापुर गांव में जन चौपाल के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण किया. वहीं मंगलवार सुबह से ही सांसद ने अपने आवास पर जनता दर्शन में जिले भर के सैकड़ों नागरिकों की समस्याओं का भी निस्तारण किया. उन्होंने वसावनपुर गांव में शहीद रमाकांत यादव के परिजनों से मिलकर उन्हें संतावना दी.

सांसद मेनका गांधी ने कहा कि लंपी वायरस ने विकराल रूप धारण कर लिया है. इससे देशभर में लाखों गायों की मौत हो चुकी है. केन्द्र सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है. लंपी वायरस पर रोकथाम के लिए स्वदेशी टीका तैयार कर लिया गया है. सरकार ने प्रभावित राज्यों को टीके की सप्लाई भी भेजी है. जिन राज्यों ने टीकाकरण को गंभीरता से लिया है, वहां पर पूरी तरह से लंपी वायरस पर काबू पा लिया गया है. देश में पशुओं के लिए आईपीडी युक्त अस्पताल की बेहद जरूरत है. राजस्थान में खुले में लंपी वायरस से प्रभावित गाय छोड़ दी जा रही हैं. जिससे यह रोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है. यह इंसानों को भी प्रभावित कर रहा है. लोगों के चेहरे पर दाने निकलना इसी का नतीजा है.

उत्तर प्रदेश मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में महिलाओं के लिए विशेष दिए जाने की घोषणा पर सांसद ने कहा कि महिला प्रतिनिधियों के लिए यह बड़ा सम्मान है. पंत स्टेडियम के जीर्णोद्वार में हो रही देरी पर जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद उन्होंने देर शाम विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. विकास योजनाओं में लेटलतीफी के लिए कई अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

ये भी पढ़ेंः मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की मांग, अखिलेश यादव किसी मुस्लिम को बनाएं पार्टी का अध्यक्ष, वरना खुले है दूसरे विकल्प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.