ETV Bharat / state

15 माह बाद शिक्षक पर दर्ज हुआ केस, 500 का नोट देकर कक्षा चार की छात्रा से की थी छेड़छाड़ - सुलतानपुर में छात्रा से रेप

सुलतानपुर में एक शिक्षक ने गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर दिया. उसने कक्षा चार की छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की. मामला संज्ञान में आने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

सुलतानपुर
सुलतानपुर
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 1:45 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 2:22 PM IST

सुलतानपुर: प्राइमरी स्कूल के शिक्षक पर 15 माह बाद पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है. शिक्षक ने क्लास रूम में गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करते हुए कक्षा चार की एक छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की थी. अधिकारियों के पैनल द्वारा जांच में आरोप की पुष्टि हुई. मुकदमा दर्ज होने के बाद शिक्षक समाज शर्मसार हो गया. मामला पीपी कमैचा ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल का है.

पीपी कमैचा ब्लॉक अंतर्गत सरकारी स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक दिवाकर सिंह पर छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट में चांदा थाने में एफआईआर दर्ज हुई. कक्षा चार की छात्रा का आरोप है कि दिवाकर स्कूल में उसके साथ छेड़छाड़ करता था. 500 रुपये के नोट का लालच देकर संवेदनशील अंगों को छुआ. इससे तंग आकर छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया. घर वालों को पता चला तो बात शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक पहुंची.

तत्कालीन एबीएसए पीपी कमैचा विपुल उपाध्याय ने जांचकर 22 अक्टूबर 2021 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी को रिपोर्ट भेजी. छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप सत्य पाए गए. एबीएसए ने छात्रा के बयान का वीडियो रिकॉर्ड कराया था. इसे संज्ञान लेकर तत्कालीन बीएसए दीवान सिंह ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया. फिर उन्होंने एबीएसए सुलतानपुर और एबीएसए बल्दीराय की संयुक्त जांच टीम बनाकर साक्ष्य के साथ आख्या मांगी.

29 जून 2022 को अधिकारियों के पैनल की जांच आख्या रिपोर्ट में पूर्व के आरोप की पुष्टि हुई. शिक्षक को कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध पाया गया. जांच में सामने आया कि शिक्षक ने शिकायत नहीं करने के लिए दबाव भी बनाया था. वर्तमान में बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने शिक्षक दिवाकर की सेवा समाप्त के लिए एक पत्र शासन को 6 जुलाई 2022 को लिखा. इसके बाद स्वयं ही साठगांठ कर आरोपों से घिरे शिक्षक को उन्होंने बहाल कर दिया. इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इधर, सोशल मीडिया पर मामला सामने आया तो डीएम और एसपी ने मामले का संज्ञान लिया. तब कही जाकर 30 जनवरी को पीड़िता के परिवार वालों की तहरीर पर चांदा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.

थानाध्यक्ष चांदा कैलाश चंद्र ने बताया कि अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Kanpur News: 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

सुलतानपुर: प्राइमरी स्कूल के शिक्षक पर 15 माह बाद पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है. शिक्षक ने क्लास रूम में गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करते हुए कक्षा चार की एक छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की थी. अधिकारियों के पैनल द्वारा जांच में आरोप की पुष्टि हुई. मुकदमा दर्ज होने के बाद शिक्षक समाज शर्मसार हो गया. मामला पीपी कमैचा ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल का है.

पीपी कमैचा ब्लॉक अंतर्गत सरकारी स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक दिवाकर सिंह पर छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट में चांदा थाने में एफआईआर दर्ज हुई. कक्षा चार की छात्रा का आरोप है कि दिवाकर स्कूल में उसके साथ छेड़छाड़ करता था. 500 रुपये के नोट का लालच देकर संवेदनशील अंगों को छुआ. इससे तंग आकर छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया. घर वालों को पता चला तो बात शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक पहुंची.

तत्कालीन एबीएसए पीपी कमैचा विपुल उपाध्याय ने जांचकर 22 अक्टूबर 2021 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी को रिपोर्ट भेजी. छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप सत्य पाए गए. एबीएसए ने छात्रा के बयान का वीडियो रिकॉर्ड कराया था. इसे संज्ञान लेकर तत्कालीन बीएसए दीवान सिंह ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया. फिर उन्होंने एबीएसए सुलतानपुर और एबीएसए बल्दीराय की संयुक्त जांच टीम बनाकर साक्ष्य के साथ आख्या मांगी.

29 जून 2022 को अधिकारियों के पैनल की जांच आख्या रिपोर्ट में पूर्व के आरोप की पुष्टि हुई. शिक्षक को कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध पाया गया. जांच में सामने आया कि शिक्षक ने शिकायत नहीं करने के लिए दबाव भी बनाया था. वर्तमान में बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने शिक्षक दिवाकर की सेवा समाप्त के लिए एक पत्र शासन को 6 जुलाई 2022 को लिखा. इसके बाद स्वयं ही साठगांठ कर आरोपों से घिरे शिक्षक को उन्होंने बहाल कर दिया. इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इधर, सोशल मीडिया पर मामला सामने आया तो डीएम और एसपी ने मामले का संज्ञान लिया. तब कही जाकर 30 जनवरी को पीड़िता के परिवार वालों की तहरीर पर चांदा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.

थानाध्यक्ष चांदा कैलाश चंद्र ने बताया कि अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Kanpur News: 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

Last Updated : Feb 2, 2023, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.