सुलतानपुर: जिले में लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर टाटानगर से सुल्तानपुर के रास्ते अमहट की ओर जा रहे ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक के पिछले हिस्से से टकराकर छात्रा अनियंत्रित होकर गिर गई. ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई.
घर से कोचिंग जा रही इंटरमीडिएट की छात्रा को अनियंत्रित ट्रक ने बस स्टेशन के सामने रौंद दिया. सड़क पर गिरी छात्रा के सिर में गंभीर चोट के चलते रक्तस्राव हुआ और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
कूरेभार थाना क्षेत्र के जज्जौर गांव निवासी अन्या बुधवार को कोचिंग के लिए जा रही थी. कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर मोहल्ले निवासी अन्या के हादसे से जहां उसके किराए के आवास क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया. वहीं गांव में कोहराम मच गया. पोस्टमार्टम के बाद शव के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है.