सुलतानपुर: जनपद में रेप पीड़िता महिला सिपाही पर गुरुवार को जानलेवा हमला हो गया. घायल पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोतवाली नगर में महिला सिपाही की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. घटना पुलिस अधीक्षक आवास के सामने फ्लाईओवर पर हुई है.
रेप पीड़िता महिला कांस्टेबल ने बताया कि उन पर मुकदमे में सुलह का दबाव डाला गया और धमकी भी दी गई. पीड़िता ने बताया कि वह आज करीब 1:30 बजे दोपहर में अपने आवास से दीवानी न्यायालय जा रही थी. पुलिस लाइन पुल के ऊपर जैसे ही पहुंची थी वैसे ही 2 अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू से गले पर वार किया. इस पर अपना बचाव करने के लिये दाहिना हाथ ऊपर की तरफ उठाया, जिससे चाकू हाथ की कलाई में लग गया.
रेप पीड़िता ने आगे बताया कि हमले के बाद जब हल्ला-गुहार लगाई तो हमलावर शहर की तरफ भाग गए. चाकू लगाने के बाद वह लहुलुहान हालत में जिला चिकित्सालय गई. आरोप लगाया कि उस पर इंस्पेक्टर नीशू तोमर ने जानलेवा हमला कराया है. पुलिस ने तहरीर को संज्ञान में लेकर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
महिला सिपाही ने इंस्पेक्टर नीशू तोमर के खिलाफ बीते वर्ष 2022 जुलाई में रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. महिला पुलिस आरोपी इंस्पेक्टर को सितंबर माह में पूछताछ के लिए लाई थी जहां से वो फरार हो गया था. तब से वो फरार चल रहा है. उस पर 50,000 का इनाम भी घोषित किया जा चुका है. इस मामले में नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता महिला सिपाही की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अज्ञात के खिलाफ अभियोग दर्ज कर विवेचना की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
यह भी पढ़ें: रेप का मुकदमा वापस न लेने पर युवती पर चाकू से हमला करने का आरोप, एफआईआर दर्ज