सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कराकर कोविड-19 का प्रसार रोकने की योगी सरकार की पहल को निरर्थक बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले हैं. फिर भी कोविड-19 का संक्रमण नियंत्रित है. उन्होंने प्रदेश सरकार से आह्वान किया कि 5 दिन के बजाय सप्ताह में 6 दिन दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए.
प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल गुरुवार की देर रात सुलतानपुर पहुंचे. जहां एक होटल में व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान लॉकडाउन में प्रभावित चल रहे व्यापार पर विचार विमर्श किया गया. व्यापारियों ने अपनी समस्याएं बैठक के दौरान उठाई और समाधान के लिए प्रदेश सरकार से वार्ता करने का आह्वान किया.
मोदी जी ने कहा लॉकडाउन में दो माह दुकानें बंद रहेंगी, हमने बंद कर दिया. फिर सरकार ने कहा कि सप्ताह में 5 दिन दुकानें खुलेगी, लेकिन अब हमारा कहना है कि सप्ताह में 6 दिन दुकान खोली जाएं. दुकान बंदी लॉकडाउन का इलाज नहीं है. दिल्ली में सारी दुकानें खुली हैं. वहां सबसे कम मरीज है. कोरोना वायरस का इलाज व्यापारिक प्रतिष्ठानों की बंदी नहीं.