ETV Bharat / state

पोस्टर वार: भाजपाइयों को कौरव दर्शाने वाला कार्टूनिस्ट गिरफ्तार - सुलतानपुर खबर

सुलतानपुर जिले में बीजेपी के जिलाध्यक्ष, विधायक, वरिष्ठ भाजपा नेता समेत पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद मेनका गांधी को पोस्टर वार में कौरव सेना के महारथी और बाहुबली यशभद्र सिंह मोनू को अभिमन्यु की भूमिका में दर्शाने वाले सोशल मीडिया के कार्टूनिस्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पोस्टर वार
पोस्टर वार
author img

By

Published : May 19, 2021, 7:44 PM IST

सुलतानपुर : जिले में बीजेपी के नेताओं को पोस्टर के जरिए खलनायक की भूमिका में दिखाने वाले आरोपी कार्टूनिस्ट अजीत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि शांति भंग के मद्देनजर आरोपी को एसडीएम के सामने पेश कर जमानत पर रिहा कर दिया गया.

कौरवों के महारथी के रूप में दिख रहे बीजेपी के नेता

सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आरए वर्मा, सुलतानपुर विधायक सूर्यभान सिंह, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, पूर्व मंत्री विनोद सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री व सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी का कार्टून पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पोस्टर में भाजपाइयों को महाभारत के कौरव सेना का महारथी दर्शाया गया है. जिसमें सभी को पूर्व ब्लाक प्रमुख बाहुबली यश भद्र सिंह मोनू पर तलवार लेकर हमला करते दिखाया गया है.

पोस्टर वार
पोस्टर वार

खलनायक की भूमिका में दिख रहे बीजेपी के नेता

पोस्टर में बीजेपी के नेताओं को खलनायक की भूमिका में है और अर्जुन के पुत्र अभिमन्यु के रूप में बाहुबली पूर्व ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू बचाव को दिखाया गया है. जो एक साथ इन सभी महारथियों का मुकाबला कार्टून पोस्टर में कर रहे हैं. पोस्टर में युद्ध का परिदृश्य दर्शाया गया है. जिसमें सभी भाजपा नेता खंजर और तलवार लेकर बाहुबली बने अभिमन्यु पर हमला बोलने को आतुर दिखाए गए हैं. मामले में कोतवाल लंभुआ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

बाहुबली के खिलाफ कार्रवाई से जुड़ा बताया जा रहा पोस्टरवार

नगर कोतवाली में कुछ दिन पूर्व महामारी एक्ट और अवैध ढंग से असलहा लेकर चलने के मामले में बाहुबली यशभद्र सिंह मोनू के खिलाफ एक साथ चार मुकदमे दर्ज किए गए थे. जिसमें 18 घंटे तक उन्हें नगर कोतवाली में रोका गया था. घटनाक्रम के ठीक बाद रहस्यमय ढंग से क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ल का दूसरी सर्किल में तबादला कर दिया गया. वहीं नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया था. वहीं इस पोस्टर वार से भारतीय जनता पार्टी में खलबली मची हुई है.

इसे भी पढे़ं- पोस्टर वार: 'अभिमन्यु' बने यूपी के बाहुबली, 'कौरवों' के रूप में दिख रहे भाजपाई

इस प्रकरण को पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा के संज्ञान लेने के बाद, लंभुआ कोतवाली में फेसबुक पर वायरल हुए इस पोस्टर को डालने वाले अजीत कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. 505 आईपीसी की धारा में दर्ज मुकदमे में जेल भेजने की प्रक्रिया नहीं होने से शांति भंग के मद्देनजर एसडीएम के समक्ष पेश किया गया. जहां से अभियुक्त अजीत कुमार निवासी लंभुआ कोतवाली क्षेत्र को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

सुलतानपुर : जिले में बीजेपी के नेताओं को पोस्टर के जरिए खलनायक की भूमिका में दिखाने वाले आरोपी कार्टूनिस्ट अजीत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि शांति भंग के मद्देनजर आरोपी को एसडीएम के सामने पेश कर जमानत पर रिहा कर दिया गया.

कौरवों के महारथी के रूप में दिख रहे बीजेपी के नेता

सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आरए वर्मा, सुलतानपुर विधायक सूर्यभान सिंह, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, पूर्व मंत्री विनोद सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री व सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी का कार्टून पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पोस्टर में भाजपाइयों को महाभारत के कौरव सेना का महारथी दर्शाया गया है. जिसमें सभी को पूर्व ब्लाक प्रमुख बाहुबली यश भद्र सिंह मोनू पर तलवार लेकर हमला करते दिखाया गया है.

पोस्टर वार
पोस्टर वार

खलनायक की भूमिका में दिख रहे बीजेपी के नेता

पोस्टर में बीजेपी के नेताओं को खलनायक की भूमिका में है और अर्जुन के पुत्र अभिमन्यु के रूप में बाहुबली पूर्व ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू बचाव को दिखाया गया है. जो एक साथ इन सभी महारथियों का मुकाबला कार्टून पोस्टर में कर रहे हैं. पोस्टर में युद्ध का परिदृश्य दर्शाया गया है. जिसमें सभी भाजपा नेता खंजर और तलवार लेकर बाहुबली बने अभिमन्यु पर हमला बोलने को आतुर दिखाए गए हैं. मामले में कोतवाल लंभुआ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

बाहुबली के खिलाफ कार्रवाई से जुड़ा बताया जा रहा पोस्टरवार

नगर कोतवाली में कुछ दिन पूर्व महामारी एक्ट और अवैध ढंग से असलहा लेकर चलने के मामले में बाहुबली यशभद्र सिंह मोनू के खिलाफ एक साथ चार मुकदमे दर्ज किए गए थे. जिसमें 18 घंटे तक उन्हें नगर कोतवाली में रोका गया था. घटनाक्रम के ठीक बाद रहस्यमय ढंग से क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ल का दूसरी सर्किल में तबादला कर दिया गया. वहीं नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया था. वहीं इस पोस्टर वार से भारतीय जनता पार्टी में खलबली मची हुई है.

इसे भी पढे़ं- पोस्टर वार: 'अभिमन्यु' बने यूपी के बाहुबली, 'कौरवों' के रूप में दिख रहे भाजपाई

इस प्रकरण को पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा के संज्ञान लेने के बाद, लंभुआ कोतवाली में फेसबुक पर वायरल हुए इस पोस्टर को डालने वाले अजीत कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. 505 आईपीसी की धारा में दर्ज मुकदमे में जेल भेजने की प्रक्रिया नहीं होने से शांति भंग के मद्देनजर एसडीएम के समक्ष पेश किया गया. जहां से अभियुक्त अजीत कुमार निवासी लंभुआ कोतवाली क्षेत्र को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.