ETV Bharat / state

चुनाव लड़ने के लिए नहीं थे पैसे, खुद के अपहरण की रची साजिश - सुलतानपुर खुद की किडनैप की साजिश

सुलतानपुर में चुनाव लड़ने के जुनून ने जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी को अपराधी बना दिया. घर से चुनाव सामग्री के लिए पैसा नहीं मिला तो प्रत्याशी ने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. प्रत्याशी के इस काले कारनामे का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया.

आरोपी हुए गिरफ्तार
आरोपी हुए गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 12:24 AM IST

सुलतानपुर: चुनाव लड़ने के जुनून ने जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी को अपराधी बना दिया. प्रत्याशी ने घर से चुनाव सामग्री के लिए पैसा नहीं मिला तो खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. चालक के साथ मिलकर किए गए प्रत्याशी के इस काले कारनामे का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया. पंचायत चुनाव के इस प्रत्याशी और उसके चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

चुनाव लड़ने के लिए रची खुद के अपहरण की साजिश.
यह भी पढ़ें:
दो पक्षों में हुई मारपीट, पुलिस बोली- 'हत्या होने पर करेंगे कार्रवाई'

लोकेशन रायबरेली की थी, मिला सुलतानपुर में

पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के बंधुआ कला थाना क्षेत्र अंतर्गत लोदीपुर गांव से जुड़ा हुआ है. यहां पर 15 मार्च को गोसाईगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली ताराबानो पत्नी अब्दुल रज्जाक ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पुत्र जुनैद खान अपने ड्राइवर अमन शर्मा के साथ बंधुआ कला गए थे. वहां से दो चार पहिया वाहन से उनका अपहरण कर लिया गया है.


पैसा रखने को रची साजिश : एसपी

एसपी ने बताया कि जुनेद और उसके चालक ने अपहरण की साजिश रची थी. जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ने के लिए जुनैद ने बैनर पोस्टर छपवा लिए थे, लेकिन पैसा के लिए घर से सहयोग नहीं मिल रहा था. इसकी वजह से उसने यह अपराध किया. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस जांच में खुल गई साजिश

चालक अमन शर्मा के मुताबिक काफी देर तक उसने अपने मालिक को खोजने के लिए उसका पीछा किया, लेकिन गाड़ी में तेल खत्म होने की वजह से वह पीछा नहीं कर सका. जांच के दौरान जुनैद खान और अमन शर्मा की लोकेशन रायबरेली मिली. गोसाईगंज कोतवाल श्याम बहादुर पांडे और बंधुआ कला इंचार्ज ने सामूहिक पहल की. इसमें अमेठी और रायबरेली जिले की पुलिस भी लगाई गई. लंबी तफ्तीश और टोल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर यह सामने आया कि जुनैद ने घर से पैसा लेने के लिए अपने अपहरण की साजिश रची और वो फिरौती लेने की व्यवस्था कर रहा था.

सुलतानपुर: चुनाव लड़ने के जुनून ने जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी को अपराधी बना दिया. प्रत्याशी ने घर से चुनाव सामग्री के लिए पैसा नहीं मिला तो खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. चालक के साथ मिलकर किए गए प्रत्याशी के इस काले कारनामे का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया. पंचायत चुनाव के इस प्रत्याशी और उसके चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

चुनाव लड़ने के लिए रची खुद के अपहरण की साजिश.
यह भी पढ़ें: दो पक्षों में हुई मारपीट, पुलिस बोली- 'हत्या होने पर करेंगे कार्रवाई'

लोकेशन रायबरेली की थी, मिला सुलतानपुर में

पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के बंधुआ कला थाना क्षेत्र अंतर्गत लोदीपुर गांव से जुड़ा हुआ है. यहां पर 15 मार्च को गोसाईगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली ताराबानो पत्नी अब्दुल रज्जाक ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पुत्र जुनैद खान अपने ड्राइवर अमन शर्मा के साथ बंधुआ कला गए थे. वहां से दो चार पहिया वाहन से उनका अपहरण कर लिया गया है.


पैसा रखने को रची साजिश : एसपी

एसपी ने बताया कि जुनेद और उसके चालक ने अपहरण की साजिश रची थी. जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ने के लिए जुनैद ने बैनर पोस्टर छपवा लिए थे, लेकिन पैसा के लिए घर से सहयोग नहीं मिल रहा था. इसकी वजह से उसने यह अपराध किया. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस जांच में खुल गई साजिश

चालक अमन शर्मा के मुताबिक काफी देर तक उसने अपने मालिक को खोजने के लिए उसका पीछा किया, लेकिन गाड़ी में तेल खत्म होने की वजह से वह पीछा नहीं कर सका. जांच के दौरान जुनैद खान और अमन शर्मा की लोकेशन रायबरेली मिली. गोसाईगंज कोतवाल श्याम बहादुर पांडे और बंधुआ कला इंचार्ज ने सामूहिक पहल की. इसमें अमेठी और रायबरेली जिले की पुलिस भी लगाई गई. लंबी तफ्तीश और टोल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर यह सामने आया कि जुनैद ने घर से पैसा लेने के लिए अपने अपहरण की साजिश रची और वो फिरौती लेने की व्यवस्था कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.