ETV Bharat / state

सनकी ने दिनदहाड़े कर दी अधेड़ की हत्या, कबाड़ बिनने से किया था मना

सुल्तानपुर में सनकी ने अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या करने की घटना से क्षेत्र में सनसनी है. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस का आला अधिकारियों ने मामले की जानकारी लेते हुए विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए है.

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 1:07 PM IST

etv bharat
सनकी ने अधेर को पीटकर मार डाला

सुलतानपुरः जिले में शुक्रवार को एक सनकी ने एक अधेड़ की पटरे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. जिसके बाद घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. ग्रामीणों की पिटाई से आरोपी भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरबी टीम ने आरोपी को ग्रामीणों से बचाया. नहीं तो आक्रोशित भीड़ की पिटाई से सनकी की भी जान चली जाती. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कुड़वार थाना क्षेत्र के गंजेहड़ी निवासी जमाल (45 वर्ष) शुक्रवार को ट्यूबेल से भदहरा बाजार चाय पीने जा रहा था. बाजार से 100 मीटर पहले शिव दयाल मिश्र का पुरवा निवासी अरविंद (25) वहां सड़क किनारे कबाड़ बिन रहा था. बताया जा रहा है कि अरविंद को कुड़ा बिनते देख जमाल ने उसे ऐसा करने से मना किया. जमाल के मना करने पर अरविंद नाराज हो गया और उसने पास पड़े पटरे को उठाकर और जमाल को पीटना शुरू कर दिया. जब-तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते तब तक अरविंद ने जमाल को पीट-पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़े...लखनऊ में मजदूरी मांगने पर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और अरविंद को घेर लिया. इस दौरान आक्रोशित भीड़ उसे पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी होने पर पीआरबी की टीम मौके पर पहुंच गई. नहीं तो ग्रामीणों की धुनाई से आरोपी की भी जान चली जाती. फिलहाल पुलिस ने बुरी तरह घायल आरोपी अरविंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है आरोपी अरविंद सनकी प्रवृत्ति का‌ है, पैसे के अभाव में इधर उसका इलाज भी रुक गया है.

वहीं घटना की सूचना पर एसपी सोमेन वर्मा, एएसपी विपुल श्रीवास्तव समेत कई उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले जांच की और लोगो के बयान दर्ज किए. कुड़वार थानाध्यक्ष शिवम कुमार मिश्रा ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. शांति व्यवस्था कायम है. आरोपी हिरासत में है. पिटाई से जख्मी होने के बाद उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुरः जिले में शुक्रवार को एक सनकी ने एक अधेड़ की पटरे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. जिसके बाद घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. ग्रामीणों की पिटाई से आरोपी भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरबी टीम ने आरोपी को ग्रामीणों से बचाया. नहीं तो आक्रोशित भीड़ की पिटाई से सनकी की भी जान चली जाती. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कुड़वार थाना क्षेत्र के गंजेहड़ी निवासी जमाल (45 वर्ष) शुक्रवार को ट्यूबेल से भदहरा बाजार चाय पीने जा रहा था. बाजार से 100 मीटर पहले शिव दयाल मिश्र का पुरवा निवासी अरविंद (25) वहां सड़क किनारे कबाड़ बिन रहा था. बताया जा रहा है कि अरविंद को कुड़ा बिनते देख जमाल ने उसे ऐसा करने से मना किया. जमाल के मना करने पर अरविंद नाराज हो गया और उसने पास पड़े पटरे को उठाकर और जमाल को पीटना शुरू कर दिया. जब-तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते तब तक अरविंद ने जमाल को पीट-पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़े...लखनऊ में मजदूरी मांगने पर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और अरविंद को घेर लिया. इस दौरान आक्रोशित भीड़ उसे पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी होने पर पीआरबी की टीम मौके पर पहुंच गई. नहीं तो ग्रामीणों की धुनाई से आरोपी की भी जान चली जाती. फिलहाल पुलिस ने बुरी तरह घायल आरोपी अरविंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है आरोपी अरविंद सनकी प्रवृत्ति का‌ है, पैसे के अभाव में इधर उसका इलाज भी रुक गया है.

वहीं घटना की सूचना पर एसपी सोमेन वर्मा, एएसपी विपुल श्रीवास्तव समेत कई उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले जांच की और लोगो के बयान दर्ज किए. कुड़वार थानाध्यक्ष शिवम कुमार मिश्रा ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. शांति व्यवस्था कायम है. आरोपी हिरासत में है. पिटाई से जख्मी होने के बाद उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.