सुलतानपुर: घर आए रिश्तेदार ने रात के अकेले में 11 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म किया. घटना को अंजाम देने के दौरान बच्चा चिल्लाने लगा तो आरोपी रिश्तेदार ने मुंह दबाकर उसकी जमकर पिटाई की. आरोपी रिश्तेदार वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. पीड़ित परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी.
इसे भी पढ़ें- बागपत: शिक्षा के मंदिर में मासूम के साथ दुष्कर्म, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
रिश्तेदार ने किया बच्चे के साथ कुकर्म-
- पूरा मामला जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र का है.
- सत्य प्रकाश यादव अपने रिश्तेदार के घर आया था.
- रात्रि में आरोपी रिश्तेदार बच्चे से कुकर्म करने लगा.
- बच्चे के शोर मचाए जाने पर आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया.
- आरोपी उसकी पिटाई करने लगा जिससे बच्चा बेहोश हो गया.
- घटना को अंजाम देने के बाद आराेपी फरार हो गया.
परिजन पीड़ित बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.