सुलतानपुरः सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खां ने लखनऊ से वाराणसी तक भूमिगत रेल पुलों में वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट की मांग की है. ताहिर खां ने का कहना है कि भूमिगत रेल पुल ऊपर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे आवागमन में दिक्कत होती है. वहीं, समाजवादी पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि 'हमारी पार्टी ने हमेशा पिछड़े समाज के उत्थान के लिए काम किया है'.
सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खां कहा कि 'लखनऊ से वाराणसी तक के बीच के भूमिगत रेल पुल ऊपर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. दोनों क्षेत्र आवागमन के लिहाज से कट जाते हैं. इसे देखते हुए हमने तय किया है कि संसद में एजेंडा पेश करेंगे और भूमिगत पुल पर वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट लगवाएंगे, जिससे जलभराव की समस्या खत्म होने के साथ यह पानी भूगर्भ जल को रिचार्ज करें.
सुलतानपुर के रास्ते मुंबई को जाने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस साकेत एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाने के लिए पूर्व में प्रयास किया गया था, जिससे एक के बजाय 2 दिन आवागमन हो गया है. इस दिशा में पहल करते हुए फेरा बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और हमारी पार्टी ने हमेशा पिछड़े समाज के उत्थान के लिए काम किया है. हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हमें भरोसा है, जो भी फैसला देंगे वह न्याय हित में और नागरिक हित में होगा.