सुलतानपुर: जिले में काम कराने के बावजूद मजदूरी नहीं दिए जाने को लेकर रविवार को आक्रोशित मजदूरों ने ग्राम प्रधान के आवास का घेराव किया. दरअसल जिले में मनरेगा योजना के तहत काम कराने के बाद पैसा नहीं दिए जाने का मामला सामने आया है. मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने पूरे प्रकरण को संज्ञान में लिया है. उपायुक्त मनरेगा को मामले की जांच सौंपी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मामला सुलतानपुर जिले के धनपतगंज ब्लॉक अंतर्गत बिसावां गांव से जुड़ा हुआ है. स्थानीय प्रधान पुष्पा सिंह के घर के बाहर मनरेगा मजदूरों ने बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया. सैकड़ों की तादाद में पहुंचे मजदूरों का आरोप है कि उन्हें पैसा नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से उनकी दैनिक आवश्यक जरूरतें पूरी नहीं हो रही हैं.
BDO पर पैसा नहीं देने का आरोप
मामले को लेकर प्रधान पति बलवंत सिंह ने कहा कि गांव में चकरोड बनवाया गया है. वहां मिट्टी का कार्य कराया गया है. बंधे पर भी मिट्टी का कार्य कराते हुए सैकड़ों मजदूरों को लगाया गया था. मामले में खंड विकास अधिकारी से भुगतान करने का अनुरोध किया गया है. भुगतान के लिए आवश्यक एमबी हो चुकी है. बावजूद इसके BDO की तरफ से पैसा नहीं दिया जा रहा है.
जूनियर इंजीनियर की तरफ से मौके का मुआयना किया जा चुका है. पंचायत भवन का काम 75 प्रतिशत करा दिया गया है. 12 लाख का काम कराया जाना है. इतना पैसा मेरे पास नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि पंचायत भवन तैयार होने के बाद ही भुगतान करेंगे. ऐसे में मजदूरों को भुगतान देने में असमर्थता का सामना करना पड़ रहा है.
-बलवंत सिंह, प्रधान पति, बिसावां
ग्राम प्रधान की तरफ से प्रकरण की शिकायत की गई है. पूरे मामले की जांच उपायुक्त मनोरा को सौंपी गई है. मामले में दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. मजदूरों का जो भुगतान लंबित है, वह भुगतान कराने के लिए जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.-अतुल वत्स, मुख्य विकास अधिकारी