सुलतानपुर: जिले के सांसद मेनका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को जन्मदिवस पर नमो वन का तोहफा देने का निर्णय लिया है. तोहफे के रूप में 2 हेक्टेयर भूमि पर वन क्षेत्र बनाया जाएगा. इसमें विभिन्न वैरायटी के पौधे रोपित किए जाएंगे.
प्रभागीय वन अधिकारी से सांसद ने किया विचार-विमर्श
जिले में आगमन के दौरान सांसद ने कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की. इसमें सांसद ने प्रभागीय वन अधिकारी आनंदेश्वर प्रसाद से विचार विमर्श किया. साथ ही उन्हें 2 हेक्टेयर भूमि चिन्हीत करने का निर्देश भी दिया. यह भूमि जिला मुख्यालय के आसपास चयनित की जाएगी. जिस पर विभिन्न वैरायटी के पौधे 17 सितंबर को रोपित किए जाएंगे.
पढ़े:- सुलतानपुर: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने ट्रामा सेंटर का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर नमो वन का तोहफा देने का निर्णय लिया गया है. 17 सितंबर को पौधे आरक्षित भूमि पर रोपित कर यह सौगात पीएम को दी जाएगी. इसे नमो वन का नाम दिया गया है.
-मेनका गांधी, सांसद सुलतानपुर