सुलतानपुर: जिले की आरा मशीन पर काम करने गया मजदूर कमरे में फैले बिजली के तार की चपेट में आ गया. करंट की चपेट में आने से मजदूर बुरी तरह झुलस गया. इलाज के लिए उसे सीएचसी चांदा में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सुलतानपुर जिले के चांदा थाना के पठखौली हरेसर गांव निवासी कपिलदेव विश्वकर्मा पुत्र मोतीलाल मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. रोज की तरह शुक्रवार सुबह बगल के ही गांव छतौना कला बाजार में स्थित राम अवध निषाद के आरा मशीन पर दिहाड़ी मजदूरी करने पहुंचा. आरा मशीन कंपाउंड में बने कमरे में कुछ सामान लेने के लिए गया था. कमरे में बिजली का खुला तार फैला हुआ था, जिसकी चपेट में आने से झुलस गया.
कमरे से चींख-पुकार सुनते ही आसपास काम कर रहे मजदूर कमरे की तरफ दौड़े और देखा कि कपिल देव विश्वकर्मा झुलसा हुआ तड़प रहा है. लोग सीएचसी चांदा ले गए, जहां हालत गम्भीर होने की दशा में जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. मजदूर की हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि रास्ते में उसकी मौत हो गई. परिजन शव लेकर गांव वापस आ गए. सूचना पर चांदा कोतवाल चन्द्रभान यादव ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.