ETV Bharat / state

सुलतानपुर: लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर कार ने बाइक सवार को रौंदा, दंपति की मौत - sultanpur latest news

सुलतानपुर में लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर एक कार ने बाइक सवार को रौंदा दिया. इस हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक दंपति को लेकर अस्पताल पहुंचे लोग.
मृतक दंपति को लेकर अस्पताल पहुंचे लोग.
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 9:45 AM IST

सुलतानपुर: लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर विपरीत दिशा से आ रहे कार ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. जिला अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया. फोरलेन पर जाम से काफी देर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. पति-पत्नी की एक साथ हुई मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है.


लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर धम्मौर थाना क्षेत्र के सुखी पुर गांव के निकट कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई. हादसे में पूरे जोरई मजरे लौहर पश्चिम थाना धम्मौर निवासी राधेश्याम यादव और उनकी पत्नी शिव कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शिवकुमारी अपने ननिहाल वेदौलिया से खोखीपुर से होते हुए लौट रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना को अंजाम देने के बाद स्थानीय लोगों का जमावड़ा देखकर चालक वाहन मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही धम्मौर थाना अध्यक्ष रवि कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए.

घटना के आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. घटना से दंपति के गांव में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के 4 पुत्र बताए जा रहे हैं.

-रवि कुमार, धम्मौर थाना अध्यक्ष

दोनों मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाए गए थे, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों मृतक पति-पत्नी बताया जा रहे हैं, जिनके नाम राधेश्याम और शिव कुमारी हैं.

-डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी, जिला अस्पताल के चिकित्सक

सुलतानपुर: लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर विपरीत दिशा से आ रहे कार ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. जिला अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया. फोरलेन पर जाम से काफी देर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. पति-पत्नी की एक साथ हुई मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है.


लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर धम्मौर थाना क्षेत्र के सुखी पुर गांव के निकट कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई. हादसे में पूरे जोरई मजरे लौहर पश्चिम थाना धम्मौर निवासी राधेश्याम यादव और उनकी पत्नी शिव कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शिवकुमारी अपने ननिहाल वेदौलिया से खोखीपुर से होते हुए लौट रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना को अंजाम देने के बाद स्थानीय लोगों का जमावड़ा देखकर चालक वाहन मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही धम्मौर थाना अध्यक्ष रवि कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए.

घटना के आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. घटना से दंपति के गांव में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के 4 पुत्र बताए जा रहे हैं.

-रवि कुमार, धम्मौर थाना अध्यक्ष

दोनों मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाए गए थे, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों मृतक पति-पत्नी बताया जा रहे हैं, जिनके नाम राधेश्याम और शिव कुमारी हैं.

-डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी, जिला अस्पताल के चिकित्सक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.