सुलतानपुरः जिले में सूडान से आए प्रतिनिधिमंडल में कोरोना पॉजिटिव का एक केस मिलने के बाद शहर के एक किलोमीटर हवाई क्षेत्र को प्रतिबंधित कर सील कर दिया गया था. जनपद में कुछ अराजक तत्वों ने स्वास्थ्य विभाग को चुनौती देकर होम क्वारंटाइन नोटिस फाड़ दिया.
मामला नगर कोतवाली के खैराबाद क्षेत्र का है, जहां पिछले दिनों सूडान से 10 प्रतिनिधिमंडल के सदस्य आए थे. इन प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से खैराबाद मोहल्ले के एक किलोमीटर तक के हवाई क्षेत्र को सील कर दिया गया था.
इसे पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 14 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2342
स्वास्थ्य विभाग ने एक किमी. तक के सभी घरों को होम क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया था, जिसका पालन कराने के लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नोटिस चस्पा किया था.
खैराबाद मदरसे में कोविड-19 के दो केस पाए गए, जिसके बाद इस पूरे क्षेत्र को एक किलोमीटर के दायरे में सील कर दिया गया. संबंधित घरों के सभी सदस्यों को होम क्वारंटाइन करने का निर्देश देते हुए नोटिस चस्पा की कार्रवाई की गई थी. नोटिस का अनुपालन नहीं करने की दशा में FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.
-रामजीलाल, एसडीएम